Luck of These Three Zodiac Sign Changed and Money Will Rain After Shanivar

शनिदेव ने इन तीन राशि वालों की लगा दी नैय्या पार, साढ़े साती खत्म कर दे दी मुक्ति, अब घर पर होगी धन वर्षा

शनिदेव ने इन तीन राशि वालों की लगा दी नैय्या पार, साढ़े साती खत्म कर दे दी मुक्ति!Luck of These Three Zodiac Sign Changed and Money Will Rain

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2023 / 09:01 AM IST
,
Published Date: May 21, 2023 9:01 am IST

रायपुर: Luck of These Three Zodiac Sign Changed and Money Will Rain हिंदू धर्म में दान का बड़ा ही विशेष महत्व होता है। ऐस कहा जाता है कि दान धर्म करने से पुण्य की प्राप्त होता है और पाप कटते हैं। वैसे तो आपको पता ही होगा कि शनिदेव को न्याय और कर्मों का फल देने वाले देवता माने जाते हैं। वहीं, शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि दान धर्म करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शनिदेव प्रसन्न हुए तो आपको साढ़े साती और ढैय्या जैसे बुरे दौर से मुक्ति मिल जाती है।

Read More: इन तीन राशियों के जातकों की खुलेगी किस्मत, 24 मई को बन रहा ये शुभ राजयोग, मिलेगी तरक्की, गौरव, यात्रा, नौकरी, धन और सफलता

Luck of These Three Zodiac Sign Changed and Money Will Rain ज्योतिष शास्त्र में कहा  गया है कि अगर शनि देव किसी पर मेहरबान हो जाते हैं, तो उसे रंक से राजा बना देते हैं। जीवन में सभी सुख-सुविधाएं प्रदान करते हैं। वहीं, किसी से नाराज या क्रोधित होने पर पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं। ऐसे में जानते हैं शनिवार के दिन किन चीजों का दान शुभ फलदायी रहता है।

मेष –
धन-संपत्ति, भागीदारी में कष्ट तथा विवाद….
माता के स्वास्थ्य संबंधी चिंता…
आकस्मिक हानि….

वृषभ –
कार्यकुशल तथा साहसी…
व्यवसायिक यात्रा…
आय में बाधा…
पार्टनर से तालमेल में कमी…

मिथुन –
आय के नये स्त्रोत बनेंगे….
स्थान या नौकरी में बदलाव…
पार्टनर से हानि….
वातरोग से कष्ट….

कर्क –
मनवांछित सफलता…
भाई या सहयोगी से विवाद…
आकस्मिक यात्रा…
गले में कष्ट….

Read More 77 IPS और राज्य पुलिस अधिकारियों का तबादला, इस राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की सूची

सिंह –
शत्रु से विजय…
दिये गये कर्ज की वापसी…
आलस्य हानिकारक…
अधिकारियों से विवाद….

कन्या –
नये अवसर की प्राप्ति…
आलस्य के कारण योजना में विलंब…
पारिवारिक रिष्तों में दूरी…

तुला –
मिथ्या बोल के कारण अपमान…
पत्नी से विवाद…
व्यवयाय में अचानक धनहानि….

वृश्चिक –
नये मोबाईल की प्राप्ति…
धन खर्च के कारण कर्ज…
सहकर्मियों से हानि…

धनु –
घर से आवश्यक कार्य के लिए लिया गया धन दोस्तो में खर्च होगा….
नियम तोड़ने के कारण जुर्माना हो सकता है…
परिवार की नाराजगी का सामना करना होगा …

Read More: टीचर्स के जींस, टी-शर्ट और लेगिंग पहनकर स्कूल आने पर रोक, जारी हुआ आदेश, शिक्षा मंत्री ने दी ये नसीहत

मकर –
धार्मिक कार्य में धन खर्च…
मित्र तथा भाई-बहनों से अनबन….

कुंभ –
सत्ता पक्ष से लाभ…
आलस्य के कारण दैनिक रूटिन में अनियमित….
कंधे, कान में दर्द…

मीन –
धन का संकट…
पारिवारिक तथा मानसिक अशांति….
पिता को कष्ट….

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक