Shukra Gochar 2024
रायपुरः Luck of These Four Zodiac Sign Will Change with Vinayaki Ganesh Chaturthi भगवान श्रीगणेश की आराधना सुख-सौभाग्य आदि प्रदान करने वाली कही गई है। हर माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी को अलग अलग नाम से जानते हैं। आषाढ़ पक्ष को विनायकी चतुर्थी व्रत कहते हैं.. विनायक चतुर्थी को वरद विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन श्री गणेश की पूजा दोपहर-मध्याह्न में की जाती है।
Luck of These Four Zodiac Sign Will Change with Vinayaki Ganesh Chaturthi इस दिन श्री गणेश का पूजन-अर्चन करना लाभदायी माना गया है। इस दिन गणेश की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि, धन-दौलत, आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ ज्ञान एवं बुद्धि की प्राप्ति भी होती है। मध्याह्न में गणेश जी का पूजन कर ब्राह्मणों को भोजन कराने के बाद स्वयं भोजन करना चाहिए। इस दिन गणेश जी का व्रत-पूजन करने से धन-धान्य और आरोग्य की प्राप्ति होती है और समस्त परेशानियों से मुक्ति मिलती है।
मेष राशि –
मेष राशि वाले जातकों के
शासन तथा शासनाधिकारियों का सहयोग उत्तम…
मनोबल में वृद्धि तथा रूके हुए काम पूरे होंगे…
मित्रों, सहयोगियों का ध्यान रखें एवं भरोसा करें….
वृषभ राशि –
वृषभ राशि वालें जातकों के
दोस्तो से विवाद की संभावनाएं…
परिवार के लोगों तक शिकायत जा सकती है…
खराब रिजल्ट के कारण परिवार वाले वैसे भी नाराज हैं, सावधान रहें…
मिथुन राशि –
काम में व्यवधान…
आकस्मिक हानि तथा चित्त में एकाग्रता की कमी संभव…
आलस्य का त्याग नहीं होगा….
कर्क राशि –
कर्क राशि वाले सभी जातकों के
काम को लेकर एकाग्रता में वृद्धि,
अपनों से पंगा हो सकता है, धैर्य से काम लें…..
चिडचिडेपन पर काबू करें….
सिंह राशि –
सिंह राशि वाले सभी जातकों के
सामाजिक कार्यो में व्यस्तता, भूमि, वाहन आदि में धन तथा समय का व्यय….
कामों में निर्रथक व्यवधान….
कन्या राशि –
कन्या राशि वाले सभी जातकों के…
जीवन साथी का स्वास्थ्य चिंताजनक…
पारिवारिक कारणो से मन की शांति भंग…..
धैर्य तथा पारिवारिक सहयोग से बिगड़े काम बनेंगे….
तुला राशि –
तुला राशि वाले सभी जातकों के….
चित्त में कार्य के प्रति असावधानी,
संतान के कैरियर को लेकर अनिश्चितता….अथवा कोई बुरी खबर….
परिवर्तन से लाभ, एवं छोटी यात्राए फलदायी…..
वृश्चिक राशि –
वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के….
मनोबल काफी अच्छा होगा…
आज मन प्रसन्न रहेगा…
कार्य व्यवसाय में सफलता एवं बेहतर प्राप्तियां…..
आज दिन में समाज के किसी प्रतिष्ठाजनक कार्यक्रम में शामिल होंगे….
धनु राशि –
धनु राशि वाले सभी जातकों के…
पारिवारिक व्यक्ति के साथ काम करके लाभ….
साथ ही जीवनसाथी का पारिवारिक दायित्व के निवर्हन में अच्छा सहयोग…
अधिकारी तथा सत्तापक्ष से विशेष लाभ….
मकर राशि –
मकर राशि वाले सभी जातकों के…
विवादों से मन अशांत होगा,
गले में तकलीफ, पारिवारिक कलह से मानसिक अशांति अथवा सहयोगियों या कुंभ राशि –
कुंभ राशि वाले जातकों के…
आज वाहन, परिवार का साथ तथा सुख मिलेगा…
यात्रा से अच्छे लाभ तथा किसी पुराने विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात संभव…
ओवर बजट हो सकता है….
मीन राशि –
मीनराशि वालों सभी जातकों के…
पारिवारिक सदस्य के साथ धार्मिक कृत्य कर सकते हैं…
सभी का साथ एवं किसी कीमती वस्तु की खरीदी भी संभव…
लंबे समय से इच्छित कोई महत्वपूर्ण संपत्ति के क्रय से मन प्रसन्न….
किंतु उतावलेपन से बचे तथा चोट से सावधान रहें….