Luck of these 8 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar

शुक्र गोचर से इन राशि वाले पतियों के शुरू हो गए अच्छे दिन, अब पत्नी रहेगी कंट्रोल में, मानेगी हर एक बात

Luck of these 8 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar | शुक्र गोचर से इन राशि वाले पतियों के शुरू हो गए अच्छे दिन, अब पत्नी रहेगी कंट्रोल में

Edited By :  
Modified Date: August 21, 2024 / 08:36 AM IST
,
Published Date: August 21, 2024 8:36 am IST

रायपुर: Luck of these 8 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar श्रावण मास को शिव का मास माना जाता है। किसी जातक की कुंडली में सर्पदोष हो तो या कालसर्प दोष हो तो उसे विधि विधान से सर्प पूजन कर दान आदि देने से जीवन में कालसर्प दोष से उत्पन्न बाधा दूर होती है।

Read More: Bharat Band LIVE Update 21 August 2024: आज भारत बंद का ऐलान, एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज भारत बंद , जानिए हर अपडेट 

Luck of these 8 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar माना जाता है कि शिवजी द्वारा विषपान करने से उत्पन्न उनके शरीर के विष को दूर करने के लिए सर्प आदि देवताओं ने उनका विष अपने शरीर में धारण कर लिया था, जिसके उपरांत शिवजी ने उन्हें अपने गले में धारण किया।

मेष राशि –
परिवार के बीच किसी महोत्सव या पूजा में शामिल होंगे..
धार्मिक प्रवृत्ति रहेगी….
नये वस्त्र या गहने की खरीदी कर सकते हैं…

वृषभ राशि –
अपने काम के लिए सभी को प्रेरित कर सकते हैं…
आज आप अपने कार्यालय में पूरा इलेक्ट्रानिक उपकरणों का काम पूरा करवायें
काम की नई रणनीति तथा सोच आपको अच्छी सफलता

मिथुन राशि –
आज का दिन खर्च वाला होगा .
आज आपको यात्रा करनी पड़ जाए
आप किये गये कार्य का परिणाम देर से मिलेगा ..

Read More: Jio Two In One Offer: जियो ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, अब एक कनेक्शन से चलेंगे दो TV, मिलेंगे 13 OTT एप्स और 800 से ज्यादा चैनल

कर्क राशि –
आज आप अध्ययन संबधी कार्य नहीं कर पायेंगेे
आज घर में आराम से पूरा दिन बिताने का आपका प्लान सभी पारिवारिक सदस्यों को प्रसन्न करेगा
अच्छा घरेलू खाना एवं परिवार तथा घरेलू सुख-सुविधा का पूरा आनन्द लेंगे…

सिंह राशि –
आज किसी विवाद का अंत हो सकता है …
रुके हुए कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे।
नौकरी में आज शेड्यूल सामान्य बनेंगे।

कन्या राशि –
व्यापार के क्षेत्र का विस्तार होगा।
जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी।
नए कार्यकलापों में सफलता मिलने के योग बनते हैं।

तुला राशि –
भाइयों से खटपट हो सकती है।
विरोधियों से सावधान रहें।
आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी।

Read More:  Ambernath Road Rage Video: सनकी ड्राइवर ने की हैवानियत की हदें पार, पहले युवक को दूर तक घसीटा, फिर कार को मारी टक्कर, खौफनाक Video आया सामने 

वृश्चिक राशि –
लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा।
सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी।

धनु राशि –
नए कार्यों में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना बनती है।
आत्मविश्वास बढेगा।
फिजूलखर्ची से बचना चाहिए।

मकर राशि –
परिश्रम का पूरा फल आज आपको मिलेगा।
व्यापारिक कार्य से की गई यात्रा लाभप्रद रहेगी।
पारिवारिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी।

Read More: एक साल बाद मालामाल होंगे ये राशि के लोग, हर काम में मिलेगी कामयाबी, अचानक होगा धन का लाभ 

कुंभ राशि –
व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक और अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे।
पुराने रुके कार्य पूरे हो सकेंगे।
गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा।

मीन राशि –
जोखिम-जवाबदारी के कार्यों से दूर रहें।
आवेश में आकर कभी कोई कार्य न करें।
सामाजिक आयोजनों में भाग लेंगे।
संतान से सुख मिलेगा।

Read More: PM Modi Poland Visit: आज से 3 दिवसीय विदेश दौरे पर रहेंगे PM मोदी, इन दो देशों की करेंगे यात्रा, होगी कई अहम मुद्दों पर चर्चा

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो