रायपुर: Luck of These 7 Zodiac Sign Will Change with Ganpati Kripa श्री गणेश का नाम लिया तो बाधा आस-पास फटक नहीं सकती, ऐसा देवों का वरदान है। कहा जाता है कि ऊँ का वास्तिविक रूप ही गणेश जी का रूप है। जब किसी बालक का व्यवहार लापरवाह भरा हो तो उसके तीसरे एवं छइवें स्थान का विवचन करना चाहिए, क्योंकि इन स्थानों के स्वामी बुध ग्रह हैं यदि ये स्थान दुषित हों तो उसे गणपति की पूजा करनी चाहिए क्योंकि हिंदू धर्म के अंदर अक्षरों की पूजा की जाती है।
Luck of These 7 Zodiac Sign Will Change with Ganpati Kripa ऊँ के ऊपर चंद्र बिंदु का स्थान चंद्रमा की दक्षिण भुजा का रूप है। अ, उ और म के ऊपर शक्ति के रूप में चंद्र बिंदु का रूपण केवल इस भाव से किया गया है कि अ से अज यानि ब्रम्हा, उ से उदार यानि विष्णु और म से मकार यानि शिवजी। ऊँ गं गणपतये नमः का जाप करते वक्त गं अक्षर में संपूर्ण ब्रम्हविद्या का निरूपण होता है। गं बीजाक्षर को लगातार जपने से तालू के अंदर और नाक के अंदर की वायु शुद्ध होती है और बुद्धि की ओर जाने वाली शिरायें और धमनियाॅ अपना रास्ता खोल लेती हैं, जिससे बुद्धि का विकास होता है।
मेष राशि –
कार्यक्षेत्र में विवाद…
नये अवसर प्राप्ति के बाद नकारात्मक समाचार से मानसिक तनाव…
एलर्जी के कारण स्वास्थ्य कष्ट…
वृषभ –
प्रतियोगिता परीक्षा किंतु पढ़ाई में मन नहीं लग रहा,
एकाग्रता के साथ दोस्ती कम करना होगा…
व्यसन तथा रात जागरण के पारिवारिक तनाव…
मिथुन –
घर पर मेहमान आने से दिनचर्या प्रभावित….
खर्च के बढ़ने के योग…
अव्यवस्था रहेगी….
कर्क –
आपकी कार्यषैली से नये अवसर की प्राप्ति….
लोगों के बीच आपके हुनर को सराहा जायेगा…
मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है….
सिंह –
रास्ता चलते विवाद तथा चोट…
बड़ो के सहयोग से झगड़ा सुलझ सकता है, बड़ो की बात मानें…
पुराना रोग कष्टकारी….
कन्या –
घर में कोई बीमार हो सकता है…
सभी कार्यो में बाधा…
खानपान में अनियमितता…
तुला –
पुराने दोस्तों से मुलाकात…
अपने अधीनस्थों से हानि….
आज कोई पुराने कर्ज के पैसे वापस करेगा…
उदर विकार…
वृश्चिक –
बच्चों के गुस्सा तथा बात ना मानने से सुबह से ही घरेलू….
धन का अपव्यय मानसिक अषांति दे सकता है….
आकस्मिक चोट से जरूरी कार्य पर समय से नहीं पहुंच पायेंगे…
धनु –
आज प्रत्येक निर्णय में विलंब तथा भ्रम हो सकता है….
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी…
पैर तथा कमर दर्द से ज्यादा कष्ट….
मकर –
नये कार्य की शुरूआत कर सकते हैं…
कार्य की स्थिति बेहतर होगी…
कुंभ –
यात्रा करने के योग….
आज का दिन मौजमस्ती से पूर्ण होगा…
मीन –
आज की मनोकामना सारी पूरी होगी…
आज का दिन शुभ तथा सुखनुमा होगा…
अधीर होने से बचें…