शुक्र गोचर से होली से पहले बदलेगी इन राशि वालों की तकदीर, खुलेंगे तरक्की के रास्ते | Luck of these 7 Zodiac Sign will Change on Shukra Gochar

शुक्र गोचर से होली से पहले बदलेगी इन राशि वालों की तकदीर, खुलेंगे तरक्की के रास्ते

Luck of these 7 Zodiac Sign will Change on Shukra Gochar| शुक्र गोचर से होली से पहले बदलेगी इन राशि वालों की तकदीर

Edited By :  
Modified Date: March 13, 2024 / 08:36 AM IST
,
Published Date: March 13, 2024 8:36 am IST

रायपुर: Luck of these 7 Zodiac Sign will Change on Shukra Gochar विवाह और विवाह के बाद का जीवन कैसा रहेगाद्य यह जानने की जिज्ञासा प्रत्येक व्यक्ति में होती है। आप अपनी हथेली में विद्यमान रेखाओं के माध्यम से विवाह और वैवाहिक जीवन से जुड़ी महत्त्वपूर्ण बाते जान सकते है। परन्तु इसके लिए आपको अपने हथेली में उपस्थित विवाह रेखा का सूक्ष्म अध्ययन करना अत्यावश्यक होगा।

Read More: Chhattisgarh IPS Latest Posting: सेक्रेटरी टू सीएम राहुल भगत को अतिरिक्त जिम्मेदारी.. बनाये गए इस विभाग के सचिव, GAD ने जारी किया आदेश

Luck of these 7 Zodiac Sign will Change on Shukra Gochar हस्तरेखा में विवाह रेखा से वैवाहिक जीवन के बारे में बहुत कुछ संकेत प्राप्त होते हैं और कई लोगो के हाथों में एक से ज्यादा विवाह रेखाएं होती हैं। वहीं विवाह रेखाओं को लेकर अलग-अलग मत भी हैं। ज्योतिष के मुताबिक विवाह रेखा वैवाहिक जीवन के बारे में सटीक आकलन करती है और अगर हाथ में दो विवाह रेखाएं हैं और एक स्पष्ट बेहद गहरी और दूसरी महीनए मगर बुध पर्वत तक विकसित होती है तो यह जातक के जीवन में दो शादियों की सूचना प्रदान करती है।

मेष –
नए कार्यों में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना बनती है।
आत्मविश्वास बढेगा।
फिजूलखर्ची से बचना चाहिए।
पारिवारिक संबंध प्रगाढ होंगे।

वृषभ –
लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा।
सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी।

मिथुन –
विद्यार्थियों को परिश्रम से अच्छे फल मिलने की उम्मीद है।
रुके हुए कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे।
नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे।

कर्क –
व्यापार के क्षेत्र का विस्तार होगा।
जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी।
नए कार्यकलापों में सफलता मिलने के योग बनते हैं।

Read More: Hotel Azebo Hyderabad Video : रमजान के पहले दिन फ्री हलीम खाने आई भीड़ पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, वायरल हुआ वीडियो

सिंह –
आज रिश्ता तय होने जैसे कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे…
परिवार में प्रसन्नता का माहौल…
आंख में इंफेशन…

कन्या –
वाणी की कुषलता एवं आत्मविश्वास में सुधार…
कार्य में नेतृत्व से अच्छा लाभ प्राप्त होगा….
कोई पुराना दोस्त मिल सकता है,….

तुला –
नवीन योजना पर इंवेस्टमेंट….
लाभ की संभावना किंतु विलंब….
उदर संबंधी विकार…

वृश्चिक –
कपड़ो जेवरों पर खर्च होगा…
कई सालों बाद रिष्तोदारों से मुलाकात
आहार में संयमितता बरतें…

धनु –
तर्क शक्ति उत्तम…
वर्कलोड होने से रिलेक्स नहीं हो पायेंगे…
अनिद्रा तथा तनाव….

Read More: Today Rashifal: इंद्र योग से बदल जायेगा इन 3 राशियों का भाग्य.. विवाह के साथ धन लाभ का बन रहा दुर्लभ संयोग, हो सकती हैं पुत्रधन की प्राप्ति

मकर –
बॉस और सहयोगियों का आगम आपके घर पर होगा ….
घरेलू उत्सव में सभी शामिल होने से दिन खुषगवार…
दिनभर व्यस्तता रहेगी….

कुंभ –
आज आत्मबल कमजोर हो सकता है….
किसी विशेष कार्य में अनुभवहीनता के कारण कष्ट…..
अपने सीनियर की सलाह लें….

मीन –
छोटी सी लापरवाही भी परेशानी का सबब बन सकती है….
कुछ आवश्यक कार्य भूलने से पूर्व तत्काल उस कार्य में निपटायें….
स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट….

Read More: Modi Cabinet Meeting: लोकसभा चुनाव के पहले मोदी कैबिनेट की आज आखिरी बैठक.. अलग-अलग वर्गों के लिए कर सकते हैं बड़ा ऐलान..

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers