शुक्र गोचर इस मूलांक वालों की बदलने वाली है तकदीर, 24 घंटे के भीतर शुरू होंगे अच्छे दिन, आज सट्टे से हो सकती है मोटी कमाई

शुक्र गोचर इस मूलांक वालों की बदलने वाली है तकदीर! Luck of These 6 Zodiac Sign Will change with Shukra Gochar

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 08:52 AM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 08:52 AM IST

रायपुर: Luck of These 6 Zodiac Sign Will change with Shukra Gochar  आपने लोगो को सुना होगा कि हमारे पास तो समय ही नहीं बचता तो कोई अपने कार्य की प्राथमिकता ही तय नहीं कर पाता। यदि आप भी कार्य के बोझ या कार्य के सहीं तरीके के संचालन से परेशान है जिसके कारण आपको लगातार कार्य करते रहने के बावजूद भी लाभ तथा प्रोत्साहन के बदले तनाव और कार्य ना करने का ताना सुनना पड़े तो सबसे पहले अपने नियमित दिनचर्या का अवलोकन करें।

Read More: INDIA Live News & Updates 25th June 2024: क्या ओम बिरला फिर होंगे लोकसभा स्पीकर?.. NDA आज करेगी नाम का ऐलान, 12 बजे तक होगा नामांकन दाखिल

Luck of These 6 Zodiac Sign Will change with Shukra Gochar  इसके लिए अपनी कुंडली में सूर्य का विचार करें कि कहीं उस पर राहु की वक्र दृष्टि तो नहीं है या सूर्य अपने स्थान से छठवें, आठवें या बारहवें स्थान पर तो नहीं है। इसके अलावा लग्न तथा तीसरे स्थान का विश्लेषण करा कर पता करें कि कहीं ऐसी ही स्थिति इन स्थानों तथा ग्रहों के साथ तो नहीं यदि इस प्रकार की स्थिति बनती है तो आपके कार्य की शैली तथा समय का प्रबंधन सही ना होने के कारण आपको अपने कार्य का केंडिट नहीं मिल पाता क्योंकि आपने काम को विलम्ब से किया या नही किया।

मेष राशि –
सहयोगियों से फाईल को लेकर विवाद करेंगे…
मनमुटाव की संभावना…
अपना रूटिन ठीक रखें…

वृषभ राशि –
आज दिन तनाव भरा होगा किंतु कोई हानि नहीं…
अपने व्यवहार पर नियंत्रण बस रखें…
घरेलू खर्च में वृद्धि….

मिथुन राशि –
नींद देर से खुलने के कारण विलंब….
सारा दिन सुस्ती में जायेगा…
काम में मन नहीं लगेगा…

Read More: CM Mohan Majhi News : अपने पैतृक गांव रायकला पहुंचे ओडिशा के नवनिर्वाचित सीएम मोहन मांझी, मां ने हाथों से खिलाया खाना

कर्क राशि –
टूर की तैयारी करने में आज का दिन देंगे…..
उमंग तथा उत्साह रहेगा…
स्वास्थ्यगत ख्याल रखना होगा…

सिंह राशि –
राजनैतिक सर्पोट से लाभ की प्राप्ति…
मनोरंजन में दिन बितायेंगे…
विवादों से बचें….

कन्या राशि –
रिश्तो को सम्भालने का प्रयास करें…
व्यवसायिक उन्नति हेतु प्रयास करें….
वाहन संभलकर उपयोग करें, वाहन से कष्ट….

तुला राशि –
किसी दोस्त को सहयोग देंगे….
अपनों में तनाव बढ़ेगा…
उच्च शिक्षा में मनचाहा परिणाम से प्रसन्नता….

Read More: Minister Atishi Admitted to Hospital: भूख हड़ताल के पांचवे दिन बिगड़ी मंत्री आतिशी की तबीयत, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल

वृश्चिक राशि –
संतान पक्ष की ओर से परेशान हो सकते हैं….
पूरा परिवार उलझा हुआ होगा..

धनु राशि –
छोटी यात्रा संभव…
बड़ो से सहयोग तथा पिता का साथ मिलेगा….
कोई व्यक्ति धोखा दे सकता है भरोसे से बचें…

मकर राशि –
वाहन की मरम्मत करना पड़ सकता है….
अधीनस्थो के कार्य ना करने से तनाव….
ज्यादा गुस्सा आयेगा…

Read More: Shani Gochar June 2024: शनि के गोचर से चमक उठेगी तकदीर लेकिन इन राशियों को रहना होगा सावधान.. आ सकता हैं बड़ा संकट

कुंभ राशि –
जीवनशैली में बदलाव संभव…
घरेलू खर्च ज्यादा होगा….
खानपान समय पर नहीं होना शारीरिक कष्ट दे सकता है….

मीन राशि –
किसी कार्य को लेकर से मतभेद….
अपने भविष्य को लेकर चिंता….
परिवार से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा…

Read More: CM Sai On Delhi Tour : दिल्ली दौरे पर सीएम विष्णुदेव साय, पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह से करेंगे मुलाकात

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो