These zodiac sign will shine with vajra yoga: आज 27 अक्टूबर को चंद्रमा उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र उपरांत रेवती नक्षत्र पर संचार करते हुए मित्र राशि पर पर गोचर करेंगे। चंद्रमा के इस गोचर के साथ आज शुक्र और सूर्य के बीच राशि परिवर्तन योग के साथ वज्र योग भी बना रहेगा। और सूर्य के साथ तुला राशि में बुध एवं मंगल की युति संबंध में रहेंगे। ऐसे में आज ग्रह नक्षत्रों की स्थिति बताती है कि तुला और मीन राशि के जातक लाभ और उन्नति के अवसर पाएंगे।
Read more: CG Weather Update: प्रदेश में बढ़ने लगी गुलाबी ठंड, अब ओस गिरने का सिलसिला होगा तेज…
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। वैसे आज आपकी मानसिकता अधिकतम भोग-विलास की रहेगी, इसके लिए आप पैसे या समाज की परवाह नहीं करेंगे और अपने शौक पूरे करने के लिए धन खर्च करेंगे। दोपहर तक कार्य-व्यवसाय ठीक-ठाक चलेगा, उसके बाद कुछ रुकावट आएंगी और लोग जबरदस्ती आपसे उलझेंगे। जो लोग बीमार चल रहे हैं उनकी सेहत में सुधार होगा।
आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहेगा। आपका मूड आज रोमांटिक रहेगा। विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आपका आकर्षण बढेगा ऐसे में आपको अपना व्यवहार मर्यादित रखना होगा। लव लाइफ के मामले में दिन उत्तम रहेगा। दिन की शुरुआत में आपको किसी करीबी से खुशखबरी मिलेगी। लेकिन पूर्व में हुई गलती के कारण मन में भय का भाव बना रहेगा।
आज 27 अक्टूबर को कर्क राशि के जातक अपनी बुद्धि और विवेक का प्रयोग कर लाभ अर्जित कर पाने में सफल होंगे। दिन की शुरुआत से दोपहर तक आप अपने काम के प्रति लापरवाह हो सकते हैं, लेकिन दोपहर के बाद किसी वरिष्ठ व्यक्ति के हस्तक्षेप के बाद आप काम पर फोकस करेंगे और आपका काम तेजी से आगे बढेगा। नौकरी में आपको कुछ काम अचानक ही सौंपा जा सकता है जिससे आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं।
These zodiac sign will shine with vajra yoga: तुला राशि के सितारे बता रहे हैं कि आज आप दिन के पहले भाग में योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे फिर भी दोपहर तक आपको अपनी मेहनत का अनुकूल परिणाम नहीं मिलने से निराश हो सकते हैं। लेकिन आपके लिए सलाह है आप अपना धैर्य बनाए रखें, आज की गई मेहनत जल्द ही पैसों के साथ नए लाभदायक रिश्ते बनाने में मदद करेगी। नौकरीपेशा लोग सहकर्मियों से प्रतिस्पर्धा के बाद अपने क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंच सकेंगे।
खुशियों की सौगात लेकर आएगा नया साल, बुध चमकाएंगे इन…
23 hours ago