Luck of these 3 zodiac signs will change with shri ramnavami | Today Rashifal: रामनवमी के बाद पलटने जा रही हैं इन 3 राशियों की किस्मत.. इन जातकों का विवाह योग, इन्हे प्राप्त होगी संतान | Aaj ka Panchang 17 April 2024

Today Rashifal: रामनवमी के बाद पलटने जा रही हैं इन 3 राशियों की किस्मत.. इन जातकों का विवाह योग, इन्हे प्राप्त होगी संतान

Edited By :  
Modified Date: April 17, 2024 / 09:17 AM IST
,
Published Date: April 17, 2024 9:17 am IST

Luck of these 3 zodiac signs will change with shri ramnavami: हिंदू धर्म में किसी भी काम को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त देखकर शुरू किया जाता है। इन सबके बारे में जानने के लिए पंचांग की जरूरत पड़ती है। जिसकी मदद से आप आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में सारी जानकारी ले सकें। आइए इस पंचांग की मदद से आज 17 अप्रैल 2024, दिन बुधवार के उस समय की जानकारी लेते हैं। जिसमें आपके काम बिना परेशानी के पूरे हो सकते हैं।

Aaj ka Panchang 17 April 2024

Aaj Ka Panchang 17 April 2024 : आज का पंचांग, यहां देखें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 अप्रैल 2024 का पंचांग

वारः बुधवार विक्रम संवतः 2081 शक संवतः1946 माह/पक्ष: चैत्र मास – शुक्ल पक्ष तिथि : नवमी दोपहर 3:14 मिनट तक तत्पश्चात दशमी रहेगी । चंद्र राशिः कर्क राशि रहेगी । चंद्र नक्षत्रः आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। योगः शूल योग रात्रि 11:49 मिनट तक तत्पश्चात गंड योग रहेगा। अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:45 से 12:30 तक । दुष्टमूहर्त : कोई नहीं । सूर्योदयः प्रातः 5:57 सूर्यास्तः सायं 6:41 राहूकालः दोपहर 12:20 बजे से 1:54 तक । तीज त्योहारः श्री राम नवमी, श्री रामचरित मानस जयंती, नवरात्र समाप्त ।भद्राः नहीं है। पंचकः नहीं है।

वृष राशिफल

Luck of these 3 zodiac signs will change with shri ramnavami: आज का दिन वृष राशि वालों के लिए शत्रु पर पूर्ण विजय प्राप्त करेंगे। कर्ज से मुक्ति मिलने का योग है। आज शाम तक जो भी शारीरिक पीड़ा थी उसमें निश्चित आराम मिलेगा। परिवार में सामंजस्य से ही प्रसन्नता आयेगी। प्रतियोगिता क्षेत्र की तैयारी करने वालों को सफलता मिलेगी। आज नई नौकरी का ऑफर प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में आप अपने टारगेट को पूर्ण कर लेंगे। आज आपकी मुलाकात किसी से होगी जिससे आपको आने वाले दिनों में प्रेम भी हो जायेगा।

कन्या राशिफल

आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए नई ऊर्जा और जोश का रहेगा। आप पूरे दिन प्रसन्न रहेंगे और आपकी सकारात्मक ऊर्जा लोगो को प्रेरित करेगी। आप अपनी मधुर वाणी से बिगड़ते हुए काम बनवा लेंगे। व्यापार के क्षेत्र में आप विस्तार कर सकते हैं, नई डील कर सकते। शेयर मार्केट या ऑनलाइन प्लेटफार्म से धन की प्राप्ति होगी।
आपकी लोन की फाइल सैंक्शन हो सकती है या प्रक्रिया में आगे बढ़ेगी। आपका प्रेम सम्बन्ध खराब करने का प्रयास चल है, किसी की बात में न आएं नही तो अलगाव हो सकता हैं.इन राशियों में विवाह के भी योग।

धनु राशिफल

आज का दिन धनु राशि वालों के लिए कई प्रकार से धन लाभ को होने का योग बना रहा है। जो जातक ऑनलाइन वीडियो यू ट्यूब चैनल पर, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियो डालते हैं उनको भी आर्थिक लाभ होगा, साथ में नेम और फेम में वृद्धि तो हो ही रही है। संतान प्राप्ति के योग भी। आपका स्वभाव ऐसा है कि कार्यक्षेत्र में सभी आपका सहयोग करेंगे। परिवार में सभी के सहयोग से आप अपने काम को सफलता दिला पाएंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों की पढ़ाई पर ध्यान कम और मोबाइल पर ध्यान ज्यादा दे रहें हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp