Luck of these 3 zodiac signs will change with budhaditya rajyoga: बुधादित्य योग बुध व सूर्य के युति से बनता है। किसी भी भाव में दोनों ग्रहों का एक साथ बैठना इस योग का निर्माण करता है। ज्योतिषीयों का कहना है कि यदि दोनों ग्रह प्रभावी हो तो यह बहुत ही फलदायी योग बन जाता है।
किसी की कुंडली के लग्न में यदि बुधादित्य योग बना हो तो ऐसे में जातक का स्वभाव उदार, सहनशील तेज दिमाग, विवेकवान, चपल, साहसी व स्वाभिमानी होता है। परंतु जातकों को बचपन में सेहत को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खास कर आंख, नाक, व पेट से जुड़ी समस्याओं का। जातक जीवन में सफलता हासिल करता है। जातक की कुंडली में द्वितीय भाव में बुध व सूर्य की युति होने पर वह शांत व संवेदनशील होता है। व्यवहार में कुशल होता है लेकिन अधिक लोगों से मेल जोल नहीं रखता है। इसके साथ ही दूसरों के धन से व्यापार कर सफल होता है। कर्ज बहुत लेता है और उसे चुकाता भी है। आइये जानते है इसका राशिफल पर प्रभाव
मेष राशि : मेष राशि के छात्रों को सूर्य और बुध की युति से अनुकूल परिणाम मिलेंगे। इस समय के दौरान आपके शिक्षाविदों पर आपका ध्यान बेहतर होगा और यदि आप कोई प्रतियोगी परीक्षा देने की योजना बना रहे हैं, तो आप उनमें भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। साथ ही इस राशि के जातकों के लिए भी यह समय लाभप्रद रहेगा। आपकी आय में वृद्धि होगी और आपके द्वारा की गई कोई भी नई पहल पूरी तरह से फल देगी। फालतू के मुद्दों पर बात करने से बचें।
कर्क राशि : सूर्य-बुध की युति का सकारात्मक प्रभाव पूरे अगस्त में कर्क राशि के छात्रों पर देखने को मिलेगा। मेष राशि के जो जातक वित्त या शोध के क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें सफलता प्राप्त होगी। इसके अलावा इस राशि के तहत जो लोग ज्योतिष सीखने में रुचि रखते हैं, उनके लिए यह पक्ष शानदार है। व्यवसाय से जुड़े जातकों विशेषकर स्वयं की कंपनी चलाने वालों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप अच्छा पैसा कमाने में सफल रहेंगे। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय आदर्श रूप से विशेषज्ञों से परामर्श करने के बाद ही लिया जाना चाहिए।
Luck of these 3 zodiac signs will change with budhaditya rajyoga: धनु राशि : सूर्य और बुध की अगस्त युति धनु राशि के जातकों के लिए अत्यधिक भाग्यशाली होगी। इस राशि के व्यवसायी लोगों को अच्छी वित्तीय सफलता का अनुभव होगा और आप अचल संपत्ति में निवेश करने की योजना भी बना सकते हैं। आपका स्वास्थ्य उत्तम होगा। इस राशि के जो छात्र विदेश में आगे की पढ़ाई करने का इरादा रखते हैं, उनके लिए यह समय अत्यधिक अनुकूल रहेगा। आपके पिता और गुरु आपको इस पूरे समय में अपना पूरा सहयोग देंगे ताकि आप उपलब्धि की ऊंचाइयों तक पहुंच सकें।