Surya Nakshatra Gochar 2023: सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है। सूर्य राशि परिवर्तन के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग प्रकार से पड़ता है। बता दें कि 03 अगस्त को सूर्य ग्रह ने अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश किया है और वह 17 अगस्त तक इसी नक्षत्र में विराजमान रहेंगे। ऐसे में कुछ राशियों को इस दौरान सर्वाधिक लाभ प्राप्त होने वाला है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। नक्षत्र परिवर्तन का बड़ा असर लोगों के जीवन पर पड़ता है। सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन का असर मेष से लेकर मीन राशि तक के सभी जातकों पर होगा। अश्लेषा नक्षत्र के स्वामी बुध ग्रह हैं और सूर्य के अश्लेषा नक्षत्र में गोचर करने का शुभ फल कुछ राशि वालों को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन किन राशि के जातकों के लिए शुभ है।
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से इन तीन राशि वाले लोगों के अच्छे दिन शुरू हुए
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य के अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश फलदाई माना जा रहा है। इस दौरान जातकों को सरकारी क्षेत्र में लाभ मिलेगा। साथ ही व्यापार क्षेत्र में भी सफलता के योग बन रहे हैं। इस दौरान जातकों को नए और बड़े आर्डर मिल सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। इसके साथ नक्षत्र परिवर्तन की अवधि में जातक नया वाहन, घर या जमीन इत्यादि की खरीदारी कर सकते हैं।
वृषभ राशि
सूर्य का नक्षत्र गोचर करके अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करना वृषभ राशि के जातकों को बड़ी सफलता दिला सकता है। जिस प्रमोशन और वेतनवृद्धि को पाने का आप इंतजार कर रहे थे, अब वो मिल सकता है। आपकी बड़ी ख्वाहिश पूरी हो सकती है। लंबे समय से रुके रहे काम पूरे हो सकते हैं। मेहनत में कमी ना होने दें क्योंकि आपके प्रयास जरूर फलीभूत होंगे। अटका हुआ पैसा मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से लाभ प्राप्त होगा। उन्हें इस दौरान आत्मविश्वास में वृद्धि दिखाई देगी। साथ ही नेतृत्व क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इस अवधि में कार्य क्षेत्र में भी लाभ मिलने की संभावना अधिक है और लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। व्यापार में भी बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)