These 3 zodiac sign will shine with Dhana yoga : आज का दिन वृषभ राशि वालों को मिलेगी सफलता, सिंह राशि वालों को रखना होगा धैर्य, वृश्चिक राशि वालों को मिलेगा मान सम्मान और कुंभ राशि वालों को गुड न्यूज़ मिलेगी। क्योंकि आज बेहद ही खास धन योग बन रहा है। मंगल मेष या वृश्चिक के समान जब लग्न में हो और चंद्रमा से युक्त या दृष्ट हो।
बृहस्पति अपनी राशि के समान लग्न में हो और बुध तथा मंगल से युक्त या दृष्ट हो। धन योग इंगित करता है कि आप अपने पूरे जीवन में कितनी मात्रा में धन अर्जित करेंगे। आपने बचपन से ही बहुत सारी संपत्ति देखी है और मरने तक आप और भी बहुत कुछ देखेंगे। आपका जीवन विलासितापूर्ण होगा और आप कोई साधारण एवं मध्यमवर्गीय व्यक्ति नहीं होंगे। आपको अपनी चीजें रॉयल पसंद हैं।
आज मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें, किसी भी निर्णय को जल्दबाज़ी में ना पड़ें। चांदी के ग्लास में पानी पीने से क्लैरिटी मिलेगी। वर्कप्लेस में कोई बड़ी अचीवमेंट होगी, मान सम्मान में वृद्धि होगी। आज आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने रहेंगे। किंतु नज़र दोष से बचें, सॉल्ट वॉटर बाथ से प्रोटेक्शन मिलेगी।
आज हेल्थ को लेकर सावधानी बरतें, डाइजेशन बिगड़ सकता है, बाहर का खाना अवॉइड करें और हाइड्रेटेड रहें। व्यर्थ के तनाव से दूर रहें। वर्कप्लेस में स्थान परिवर्तन हो सकता है, यात्रा के योग बन रहे हैं। पर्सनल लाइफ में काम का प्रेशर बढ़ेगा, सूझ बूझ का प्रयोग करते हुए आगे बढ़ें।
These 3 zodiac sign will shine with Dhana yoga : चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे आध्यात्मक चिनत बढ़ेगा। बॉस व सीनियर्स कि शर्तों पर काम करना पड़ सकता है, आगे बढ़ना है तो स्वाभिमान को बीच में मत लाए। वासी, सुनफा और शुक्ल योग के बनने से बिजनेसमैन को पार्टनरशिप में कार्य करने का प्रस्ताव मिल सकता है, ऑफर अच्छा है तो स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है। स्टूडेंट्स को अपने विचारों को शुद्ध करते हुए चलना होगा, नेगेटिव प्लैनेट्स मार्ग से भटका सकते हैं।
Rashifal 10 January 2025 : आज इन 4 राशियों का…
22 hours ago