luck of these 3 zodiac sign will most likely to get rich with Budh Gochar

बुध गोचर से पलटेगा इन तीन राशिवालों का भाग्य, धन आगमन के खुल जाएंगे सारे द्वार

Budh Gochar In Mithun: बुध अभी वृषभ राशि में विराजमान हैं और 14 जून को वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में विराजमान हो जाएंगे।

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2024 / 06:36 AM IST
,
Published Date: June 11, 2024 6:36 am IST

नई दिल्ली : Budh Gochar In Mithun: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर कर सभी राशियों के जातकों को प्रभावित करता है। बता दें कि बुध एक राशि से दूसरी राशि में 12 दिन में प्रवेश करते हैं। ऐसे में बता दें कि बुध अभी वृषभ राशि में विराजमान हैं और 14 जून को वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में विराजमान हो जाएंगे। किसी भी ग्रह के गोचर से सभी 12 राशियों को शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के फलों की प्राप्ति होती है। ग्रहों के गोचर का प्रभाव मानव जीवन से लेकर देश-दुनिया पर पड़ता है। 14 जून को बुध अपनी स्वराशि मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस दौरान इन 3 राशि वालों को विशेष लाभ मिलेगा। सुख-शांति की प्राप्ति होगी और समृद्धि का वास होता है।

यह भी पढ़ें : The Big Picture With RKM: मिशन मोड में मोदी! मंत्रिमंडल में ज्यादातर मंत्रियों को क्यों दिए गए पुराने विभाग? जानिए 

इन राशि वालों को बुध गोचर से होगा लाभ

कन्या राशि

Budh Gochar In Mithun:  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह का राशि परिवर्तन बेहद शुभ और फलदायक साबित होने वाला है। बता दें कि बुध कन्या राशि के दशम भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं। इससे इस राशि को काम और कारोबार में सफलता मिलेगी। नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। इस अवधि में धन लाभ के योग बनते नजर आ रहे हैं। इनकम के नए सोर्स बनेंगे। वहीं, इस समय कारोबार का विस्तार हो सकता है। इस राशि के जातकों के पिता के संबंध मजबूत होंगे।

तुला राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर किसी वरदान से कम नहीं साबित होगा। बता दें कि बुध इस राशि के नवम भाव में विचरण करने जा रहे हैं। इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। आर्थिक स्थिति इस दौरान पहले से ज्यादा बेहतर होगी। काम और कारोबार में बढ़ोतरी की संभावना है। वहीं, जो छात्र विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें हर काम में सफलता मिलेगी। भगवान की कृपा प्राप्त होगी। इस दौरान आपके सभी काम बनने लगेंगे।

यह भी पढ़ें : Balodabazar Violence : बलौदाबाजार में धारा-144 लागू, इन गतिविधियों पर रहेगी पाबंदी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश 

कुंभ राशि

Budh Gochar In Mithun:  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध का गोचर कुंभ राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होंगे। बता दें कि इस समय बुध पंचम भाव में स्थित रहेंगे। इस दौरान आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं। इतना ही नहीं, जो दंपत्ति संतान पाने की इच्छुक हैं, उन्हें संतान की प्राप्ति होगी। पारिवारिक मामलों में प्रसन्नता होगी। वहीं, छात्रों को सफलता प्राप्त होगी। अगर आपके प्रेम संबंध हैं, तो इस समय आपका प्रेम विवाह हो सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers