रायपुर: Luck of 7 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar इच्छित कार्य किस देवता की आराधना से सफल होगा। अभीष्ट कार्य उस आराध्य देवता की आराधना से कार्य सफल होगा। श्रीमद भागवत द्वितीय स्कंध के तृतीय अध्याय में लिख है कि जो प्राणी अपना सत्य बात चाहे उसे ब्रह्म की पूजा करनी चाहिए। इन्द्रियों को वश में रखने के लिए इन्द्र की, धन की इच्छा वालों को लक्ष्मी जी की, तेज बढ़ाने के अग्नि की।
Luck of 7 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar अन्न, हाथी, घोड़ा आदि सवारी प्राप्ति के इच्छुक को आठो वसु की, सुन्दरता लिए गन्धर्व की. यश कीर्ति के लिए नारायण की, विधा लाभार्थ हेतु शंकरजी की। विशेष विद्या प्राप्ति के लिए सरस्वती की। पदोन्नति के लिए मनु की। शत्रु नाश के लिए विकट राक्षस की। इस प्रकार विभिन्न सुख एवं लाभ प्राप्ति हेतु प्रत्येक देव और ग्रह के अनुसार उनके उपाय करने चाहिए।
मेष राशि –
आज घरेलू पूजा पाठ में समय बितायेंगे …
घरेलू या मित्रों के साथ मार्केट जाने का प्लान….
मूल्यवान वस्तु क्रय कर सकते हैं….
वृषभ –
उलझन के बावजूद कार्य हो जायेगा, धैर्य रखें…
अध्ययन में एकाग्रता के लिए दोस्ती कम करना होगा…
बड़ो की बात मानें…
मिथुन –
आवास से संबंधित समस्या पर कार्य करेंगे….
प्रयास से समाधान भी प्राप्त कर लेंगे….
आज का दिन अपेक्षाकृत बेहतर होगा…….
कर्क –
हर्ष आनंद का वातावरण रहेगा…
साझेदारी बेहतर होगी…
अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं…
सिंह –
कार्य व्यापार में लाभ के अवसर बने रहेंगे…
बाधाएं आएंगी किंतु उनका हल भी निकल जायेगा…
परेशान ना हों…
समय के प्रबंधन पर जोर दें..
कन्या –
वरिष्ठ से सहयोग प्राप्त करते रहेंगे…
प्रबंधकीय कार्यों में अच्छा करेंगे…
प्रेम में सफलता मिलेगा….
प्रियजन से भेंट होगी…
तुला –
आज आप शांत और अनुकूल ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे…
पारिवारिक स्थितियों और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार होगा…
दिन भर लोगों से धिरे रहेंगे…
वृश्चिक –
अपने करियर और व्यवसाय से जुड़े मामलों पर सावधानी बरतें
दूरदर्शिता से काम लें…
इधर-उधर की झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें…
अपने काम को सही समय पर पूरा करने का प्रयास करें…
धनु –
आपका सामाजिक दायरा बढने के योग…
यदि आप समय पर अपने कार्यस्थल पर लापरवाही करेंगे तो सहकर्मी की चालाकी से कार्य बिगड सकता है…. थोड़ी सावधानी की आवष्यकता होगी…
वाहन का उपयोग संभल कर करें…
मकर –
व्यावसायिक मामलों को पूरी मेहनत के साथ हैंडल करेंगे…
विज्ञापन और प्रचार के जरिए भी आपको लाभ मिल सकता है…
अपने संपर्क सूत्र मजबूत करें…
कुंभ –
अपने सीनियर अधिकारियों के बीच आपके कार्य प्रणाली से प्रषंसा प्राप्त होगी…
पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य से उलझन…
दिनभर व्यस्तता रहेगी…
अपनो की नाराजगी दूर करने के उपाय करें….
मीन –
आज के दिन आप किसी के भरोसे में धोखा खा सकते हैं…
अपने सहयोगियों से सावधान रहें….
यात्रा में रहने से खानपान की असवाधानी हानि दे सकती है…