Krishna Aarti : श्री बाँकेबिहारी तेरी आरती गाऊँ.. इस आरती को सुनते ही बांके की भक्ति में हो जायेंगे मग्न, आत्मा हो जाएगी तृप्त

Shri Bankebihari teri aarti gaun,, on hearing this aarti you will be immersed in the devotion of Banke, soul will be satisfied

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 02:12 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 02:12 PM IST

Krishna Aarti : बांके बिहारी की आरती गाने से श्री कृष्ण आपके जीवन को खुशियों और आशीर्वाद से भर देते हैं बांके बिहारी मंदिर में जो मूर्ति है उसमें कृष्ण और राधा दोनों के ही प्राणों का वास है। ऐसी मान्यता है कि विग्रह रूप में भगवान के दर्शन करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।

Krishna Aarti : आईये हम गायें श्री बांके बिहारी जी की पावन आरती

॥ श्री बाँकेबिहारी की आरती ॥

श्री बाँकेबिहारी तेरी आरती गाऊँ।
कुन्जबिहारी तेरी आरती गाऊँ।
श्री श्यामसुन्दर तेरी आरती गाऊँ।

Krishna Aarti

मोर मुकुट प्रभु शीश पे सोहे।

प्यारी बंशी मेरो मन मोहे।
देखि छवि बलिहारी जाऊँ।

श्री बाँकेबिहारी तेरी आरती गाऊँ॥

Krishna Aarti

चरणों से निकली गंगा प्यारी।
जिसने सारी दुनिया तारी।
मैं उन चरणों के दर्शन पाऊँ।

श्री बाँकेबिहारी तेरी आरती गाऊँ॥

Krishna Aarti

दास अनाथ के नाथ आप हो।
दुःख सुख जीवन प्यारे साथ हो।
हरि चरणों में शीश नवाऊँ।

श्री बाँकेबिहारी तेरी आरती गाऊँ॥

Krishna Aarti

श्री हरि दास के प्यारे तुम हो।
मेरे मोहन जीवन धन हो।
देखि युगल छवि बलि-बलि जाऊँ।

श्री बाँकेबिहारी तेरी आरती गाऊँ॥

Krishna Aarti

आरती गाऊँ प्यारे तुमको रिझाऊँ।
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊँ।
श्री श्यामसुन्दर तेरी आरती गाऊँ।

श्री बाँकेबिहारी तेरी आरती गाऊँ॥

———-

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

Ekadashi ki Kahani : “भक्ति का प्रथम मार्ग है सरलता”, एकादशी के दिन ज़रूर पढ़ें ये रोचक कहानी.. जीवन के नज़रिये में होगा परिवर्तन

Balaji Aarti : जीवन होगा सार्थक, साथ ही होगी भगवान बालाजी की असीम कृपा.. प्रत्येक मंगलवार ज़रूर सुनें ये आरती और पाएं हर क्षेत्र में लाभ

Brahma Aarti : पितु मातु सहायक स्वामी सखा.. तिनके तुम ही रखवारे हो। रोज़ाना सुनें ये आरती होगी आध्यात्मिक ज्ञान तथा मोक्ष की प्राप्ति

Shivashtakam Stotram : जय शिवशंकर, जय गंगाधर.. पार्वती पति, हर हर शम्भो,, त्वरित फलदायी है महादेव शिव शंभू की ये एकमात्र सर्वश्रेष्ठ स्तुति

Rudrashtakam : रोज़ाना प्रातः श्री रुद्राष्टकम का पाठ सुनने मात्र से ही विफल हो जाएँगी सभी बुरी शक्तियां, भगवान शिव की बनी रहेगी विशेष कृपा

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp