Vastu Tips For Money Growth: क्या आपको भी कड़ी मेहनत करने के बाद भी उसका फल इच्छा के अनुसार नहीं मिलता। घर में पैसा तो आता हैं, लेकिन आते ही खर्च हो जाता है। महीना का अंत होने से पहले ही लोगों का बैंक अकाउंट खाली हो जाता है और ज्यादा समय तक हाथ में ठीक नहीं पाता तो सबसे पहले ये जानना जरूरी है, कि आप किस दिशा में अपने बचत के पैसे रख रहे हैं। बता दें कि कुंडली का छठा भाव धन की बचत से संबंध रखता है और 11वां भाव आय को नियंत्रित करता है। इसलिए बचत के लिए इस भाव को देखना चाहिए। आइए वास्तु शास्त्र से समझते हैं कि घर में धन की बचत कैसे करें।
इन कारणों से नहीं टिकता पैसा
कुंडली में बुध-शुक्र के बिगड़ने पर घर में पैसा नहीं टिकता है। सही स्थान पर धन न रखने पर या गलत तरह से पन्ना, पुखराज पहन से भी आर्थिक संकट आता है। बुध या बृहस्पति मजबूत होने और शनि के धन भाव के निकट होने पर भी पैसा टिकता है।
घर की इस दिशा में न बनाए तिजोरी
अगर आप पैसे की बचत और आर्थिक तंगी से बचना चाहते हैं तो घर के ईशान कोण या अग्नेय कोण में रसोई व तिजोरी न बनाएं।
कैसे होगी पैसे की बचत
मेष समेत इन 6 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत,…
11 hours agoAaj Ka Rashifal: इन राशि वालों के लिए बेहद शानदार…
22 hours ago