Vastu Tips For Money Growth: घर की इस दिशा में पैसे रखने से कभी नहीं आती कंगाली, गरीबी रहती है कोसों दूर |Vastu Tips For Money Growth

Vastu Tips For Money Growth: घर की इस दिशा में पैसे रखने से कभी नहीं आती कंगाली, गरीबी रहती है कोसों दूर

Vastu Tips For Money Growth: घर की इस दिशा में पैसे रखने से कभी नहीं आती कंगाली, गरीबी रहती है कोसों दूर Money Vastu Tips

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2024 / 09:06 PM IST
,
Published Date: January 20, 2024 9:06 pm IST

Vastu Tips For Money Growth:  क्या आपको भी कड़ी मेहनत करने के बाद भी उसका फल इच्छा के अनुसार नहीं मिलता। घर में पैसा तो आता हैं, लेकिन आते ही खर्च हो जाता है। महीना का अंत होने से पहले ही लोगों का बैंक अकाउंट खाली हो जाता है और ज्यादा समय तक हाथ में ठीक नहीं पाता तो सबसे पहले ये जानना जरूरी है, कि आप किस दिशा में अपने बचत के पैसे रख रहे हैं। बता दें कि कुंडली का छठा भाव धन की बचत से संबंध रखता है और 11वां भाव आय को नियंत्रित करता है। इसलिए बचत के लिए इस भाव को देखना चाहिए। आइए वास्तु शास्त्र से समझते हैं कि घर में धन की बचत कैसे करें।

Read more: Aarthik Tangi Dur Karne Ke Upay: लाख कोशिशों के बाद भी आर्थिक तंगी नहीं छोड़ रही पीछा, आज ही करें कपूर के ये उपाय

इन कारणों से नहीं टिकता पैसा

कुंडली में बुध-शुक्र के बिगड़ने पर घर में पैसा नहीं टिकता है। सही स्थान पर धन न रखने पर या गलत तरह से पन्ना, पुखराज पहन से भी आर्थिक संकट आता है। बुध या बृहस्पति मजबूत होने और शनि के धन भाव के निकट होने पर भी पैसा टिकता है।

घर की इस दिशा में न बनाए तिजोरी 

अगर आप पैसे की बचत और आर्थिक तंगी से बचना चाहते हैं तो घर के ईशान कोण या अग्नेय कोण में रसोई व तिजोरी न बनाएं।

Read More:  Vastu Tips For Main Gate: घर के मुख्य द्वार के सामने नहीं होने चाहिए ये सामान, बनती है दुर्भाग्य का कारण

कैसे होगी पैसे की बचत

  • किसी ज्योतिषविद से सलाह लेकर एक पन्ना या पुखराज अंगुली में धारण करें।
  • रसोई घर को हमेशा साफ सुथरा रखें।
  • हमेशा उत्तर या पूर्व की ओर खुलने वाली आलमारी में ही धन रखें।
  • पीले कपड़े में हल्दी बांधकर रसोई में रखें।
  • हर शुक्रवार माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें।
  • तुलसी को जल अर्पित करें ।
  • हर शनिवार को निर्धन को धन का दान करें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers