नई दिल्ली : Hanuman Ji Puja Niyam: शास्त्रों में मंगलवार और शनिवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है। इस दिन लोग हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं। कहते हैं कि हनुमान जी की पूजा करने से मनुष्य को बल, बुद्धि और तेज की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही जीवन में आने वाले सभी प्रकार के कष्ट और संकट से छुटकारा मिलता है, इसलिए हनुमान जी को संकटमोचक भी कहा जाता है।
हनुमान जी की पूजा अक्सर पुरुष करते हैं क्योंकि हनुमान जी अखण्ड ब्रह्मचारी व महायोगी भी हैं, इसलिए उनकी किसी भी तरह की पूजा में ब्रह्मचर्य नियम को ध्यान में रखा जाता है, लेकिन महिलाएं भी हनुमान जी की पूजा कर सकती है। हालांकि महिलाओं को कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है।
यह भी पढ़ें : RBI ने लोगों को दिया बड़ा झटका, अब खाते से निकाल सकेंगे सिर्फ इतने रुपए
Hanuman Ji Puja Niyam: – शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं, इसलिए महिलाओं को उनकी मूर्ति को छुए बिना की उनकी पूजा करनी चाहिए।
– शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी की पूजा करते समय महिलाएं बजरंगबली को जनेऊ अर्पित नहीं कर सकती।
– शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी के सामने दीपक जलाने के लिए महिला और पुरुष दोनों को लाल सूत की बाती का ही उपयोग करना चाहिए।
– शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी की पूजा करते समय महिलाएं बजरंगबली को अपने हाथों से सिंदूर न चढ़ाएं।
– शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी की पूजा करते समय महिलाएं बजरंग बाण का पाठ न करें।
– शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी की पूजा करते समय महिलाएं बजरंगबली को आसन न दें।
– शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी की पूजा करते समय महिलाएं बजरंगबली को चोला भी न चढ़ाएं।
– शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी की पूजा करते समय महिलाएं उनके सामने सिर नहीं झुकाएं। वे केवल हाथ जोड़कर प्रणाम कर सकती हैं। दरअसल हनुमान जी सभी स्त्रियों को माता समान मानते हैं और नहीं चाहते कि कोई स्त्री उनके सामने सिर झुकाए।
Hanuman Ji Puja Niyam: – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी महिला ने हनुमान जी का व्रत रखने का अनुष्ठान किया हो और बीच में उसे पीरियड्स आ जाएं तो यह अनुष्ठान टूट जाता है, इसलिए महिलाओं को हनुमान जी का व्रत रखने की मनाही है।
इन लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा नया…
13 hours agoबदलने वाला है इन 5 राशि के जातकों का भाग्य,…
24 hours ago