अमेरिका से तंत्र विद्या सीखने वाराणसी आई महिला की गेस्ट हाउस में मिली लाश, गांजा पीने की थी आदि

अमेरिका से तंत्र विद्या सीखने वाराणसी आई महिला की गेस्ट हाउस में मिली लाश, गांजा पीने की थी आदि

  •  
  • Publish Date - August 28, 2020 / 06:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

वाराणसी: दशाश्वमेध घाट स्थित एक गेस्ट हाउस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कमरे में एक अमेरिकी महिला मृत अवस्था में मिली। बताया जा रहा है कि महिला अमेरिका से वाराणसी तंत्र विद्या सीखने आई थी और गेस्ट हाउस में रह रही थी। महिला की मौत की खबर सुनकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जानकारी अमेरिकी दूतावास को दे दी गई है।

Read More: महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव, कल मिलने वाला है खेल रत्न पुरस्कार

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के साउथ डेकोटा निवासी 38 वर्षीया सिंथिया मिशेल मणिकर्णिका घाट पर रहकर तंत्र-मंत्र की विद्या सीख रही थी। बताया गया कि सिंथिया तंत्र-मंत्र विद्या सीखने वाले कुछ अमेरिकियों के साथ मणिकर्णिका घाट पर रहकर तंत्र-मंत्र की विद्या सीख रही थी। घाट पर विदेशी मूल के अघोरियों का एक ग्रुप है, इससे वह जुड़ी थी। उन्हीं के साथ रहती थी। सिंथिया मां काली की उपासक थी। तंत्र-मंत्र में विश्वास रखती थी। श्मशान घाट पर रात में जाकर घंटों साधना करती थी।

Read More: कांग्रेस के चीफ व्हिप के सुरेश का बड़ा बयान, कहा- शशि थरूर पॉलिटीशियन नहीं हैं,… वह पॉलिटिकली इम्‍मैच्‍योर हैं

सिंथिया की पहचान वाली एक इजराइली महिला ने बताया वह बीते कुछ दिनों से ​बीमार थी और अपना इलाज एक डॉक्टर से करवा रही थी। हालांकि अभी सिंथिया के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।

Read More: कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज कुल 1245 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, रायपुर से मिले 448 संक्रमित

कमरे से कई सामान बरामद
मौके पर पहुंची पुलिस ने सिंथिया के कमरे से तांत्रिक छड़ी, माला, दुर्गाजी की मूर्ति, बैग सहित अन्य सामान बरामद किया है। बताया गया कि सिंथिया के कमरे से गांजा भी बराम​द किया गया है। वह गांजा पीने की आदि थी और गांजे के नशे में उसकी पुलिसकर्मियों से कई बार विवाद हो चुका है।

Read More: रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर शेखर सुमन का तंज, कहा- सुशांत मेरे सपने में आए, और कहा- मुझे उस पर भरोसा नहीं