वाराणसी: दशाश्वमेध घाट स्थित एक गेस्ट हाउस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कमरे में एक अमेरिकी महिला मृत अवस्था में मिली। बताया जा रहा है कि महिला अमेरिका से वाराणसी तंत्र विद्या सीखने आई थी और गेस्ट हाउस में रह रही थी। महिला की मौत की खबर सुनकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जानकारी अमेरिकी दूतावास को दे दी गई है।
Read More: महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव, कल मिलने वाला है खेल रत्न पुरस्कार
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के साउथ डेकोटा निवासी 38 वर्षीया सिंथिया मिशेल मणिकर्णिका घाट पर रहकर तंत्र-मंत्र की विद्या सीख रही थी। बताया गया कि सिंथिया तंत्र-मंत्र विद्या सीखने वाले कुछ अमेरिकियों के साथ मणिकर्णिका घाट पर रहकर तंत्र-मंत्र की विद्या सीख रही थी। घाट पर विदेशी मूल के अघोरियों का एक ग्रुप है, इससे वह जुड़ी थी। उन्हीं के साथ रहती थी। सिंथिया मां काली की उपासक थी। तंत्र-मंत्र में विश्वास रखती थी। श्मशान घाट पर रात में जाकर घंटों साधना करती थी।
सिंथिया की पहचान वाली एक इजराइली महिला ने बताया वह बीते कुछ दिनों से बीमार थी और अपना इलाज एक डॉक्टर से करवा रही थी। हालांकि अभी सिंथिया के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।
कमरे से कई सामान बरामद
मौके पर पहुंची पुलिस ने सिंथिया के कमरे से तांत्रिक छड़ी, माला, दुर्गाजी की मूर्ति, बैग सहित अन्य सामान बरामद किया है। बताया गया कि सिंथिया के कमरे से गांजा भी बरामद किया गया है। वह गांजा पीने की आदि थी और गांजे के नशे में उसकी पुलिसकर्मियों से कई बार विवाद हो चुका है।