Karwa Chauth Special Bhajan :भजन करने का मतलब है भक्ति करना, यानी ईश्वर और उनकी लीलाओं का स्मरण करना, गुणगान करना, स्तुति करना, जप करना, और ध्यान करना। भजन-कीर्तन करने से मन में हल्का पन महसूस होता है। ईश्वर भक्ति करने से मन जो अशांत रहता है वह शांत हो जाता है करवा चौथ के दिन भगवान शिव-पार्वती, स्वामी कार्तिकेय, गणेश एवं चन्द्रमा का पूजन करें। पूजा के दौरान ज़रूर गाये ये भजन, देवी माँ से पाएं विशेष आशीष
Karwa Chauth Special Bhajan : यहाँ प्रस्तुत है देवी माँ का ये मनमोहक भजन
दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु,
मुझसे हो न जुदा मेरा भगवान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु ॥
Karwa Chauth Special Bhajan
मैं दिन रात तुमसे यही मांगती,
साया सिर पे रहे मेरे सरताज का,
और इस के सिवा कुछ नहीं मांगती,
बस यही इक दिल में है अरमान माँ ।
दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ ॥
Karwa Chauth Special Bhajan
कोई मंदिर सजे न बिना मूर्ति ,
बिन खवैया के नैया है किस काम की,
इस बगियाँ का माली सलामत रहे,
माला जपती रहूँ मैं तेरे नाम की ।
दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ ॥
Karwa Chauth Special Bhajan
मेरे जीवन का मालिक है जो देवता,
उम्र मेरी भी उस को लगा देना माँ,
उनकी सांसो में सांसे ये घुलती रहे,
दिल से मुझको यही बस दुआ देना माँ,
तेरा होगा बड़ा ही एहसान माँ ।
दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ ॥
Karwa Chauth Special Bhajan
दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु ,
मुझसे हो न जुदा मेरा भगवान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु ॥
——–
Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें