Karwa Chauth 2024 Wishes: ‘चांद की चमक के साथ, पति की मंगल कामना लिए आई है यह खास रात,’ इन खास मैसेज से पार्टनर को दें करवाचौथ की शुभकामनाएं

Karwa Chauth 2024 Wishes: 'चांद की चमक के साथ, पति की मंगल कामना लिए आई है यह खास रात,' इन खास मैसेज से पार्टनर को दें करवाचौथ की शुभकामनाएं

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 04:07 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 04:07 PM IST

Karwa Chauth 2024 Wishes: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ, तीज-त्योहारों का विशेष महत्व होता है जिसे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ऐसे में कुछ दिनों बाद करवा चौथ मनाया जाएगा। करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। महिलाएं करवा चौथ का व्रत अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है। विवाहित महिलाएं अपने सुहाग की सलामती के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। फिर शाम में उगते हुए चांद को देखकर अर्घ्य देती हैं और पति का दर्शन एक छलनी के माध्यम से करती हैं।

Read More: Haryana Bus Accident: बड़ा हादसा… खाई में गिरी बच्चों से भरी स्कूल बस, हादसे में 15 घायल 

Karwa Chauth 2024 Wishes: मान्यता है कि इस व्रत को रखने से करवा माता की कृपा से पति की आयु लंबी होती है। बता दें कि, इस बार करवा चौथ 20 अक्टूबर 2024, रविवार को सुबह 6 बजकर 46 मिनट के बाद प्रारंभ होगा और इसका समापन 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर होगा। ऐसे में इस करवा चौथ आप अपने पार्टनर या जीवनसाथी को इन खूबसूरत मैसेज से करवा चौथ की बधाईयां दे सकते हैं।

 

1. चांद में दिखती है,

मुझे मेरे पिया की सूरत,
चांद संग चांदनी सी है,
मुझे भी उनकी जरूरत.
करवा चौथ की शुभकामनाएं

2. खुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना!
Happy Karwa Chauth!

 

3.आपकी एक झलक मिलने से व्रत सफल हो जाए
बैठे हैं इंतजार में, आप आएं और व्रत पूरा हो जाए।
Happy Karwa Chauth!

 

4.सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी।
इस व्रत से पति की उम्र बढ़ेगी,
हर सुहागिन को माता यह आशीर्वाद देंगी।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

 

5.चांद की चमक के साथ
सांसो की महक के साथ
श्रद्धा की रात लिए
विश्वास की सौगात लिए
पति की मंगल कामना लिए
आई है यह खास रात !
Happy Karwa Chauth!