कर्ज की छोड़ दें चिंता! पंडित प्रदीप मिश्रा का ये उपाए बदल देगा आपकी जिंदगी, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Karj chukane ka upaye by Pradeep mishra कर्ज से हैं परेशान? पंडित प्रदीप मिश्रा के ये टोटके बदल देंगे आपकी जिंदगी

  •  
  • Publish Date - May 10, 2023 / 05:31 PM IST,
    Updated On - May 10, 2023 / 05:31 PM IST

Karj chukane ka upaye by Pradeep mishra: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने कर्ज चुकाने के उपाए बताए है।

धन संबंधी समस्या के लिए प्रदीप मिश्रा के टोटके

Karj chukane ka upaye by Pradeep mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा के मुताबिक, अगर आपको धन संबंधी समस्या है तो ये अचूक करें। इस टोटके के मुताबिक आपको मंगलवार के दिन शिवलिंग को पके चावल से ढक देना है और फिर उसके बाद उसमें 7 बेलपत्र चढ़ा देना है। ऐसा माना जाता है कि उपाय बहुत ही अचूक है और ऐसा करने से आपकी धन संबंधी सभी समस्याएं दूर होंगी और मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी। साथ ही यदि आपने कोई कर्ज लिया है तो वह धीरे-धीरे उससे मुक्ति मिल जाएगी।

भगवान शिव को मसूर की दाल चढ़ाएं

Karj chukane ka upaye by Pradeep mishra: साथ ही कर्ज से मुक्ति का एक उपाय वो ये भी बताते हैं कि अपने कर्ज को पूरी तरह से चुकाने के लिए आपको मंगलवार के दिन भगवान शिव को मसूर की दाल का भोग लगाना है और जब आप मसूर की दाल चढ़ाएं तो ॐ ऋंमुक्तेश्वर महादेवाय नमः मंत्र का जाप भी करें।

मंगलवार-बुधवार को कर्ज न लें

Karj chukane ka upaye by Pradeep mishra: साथ ही वह ऐसी सलाह देते हैं कि मंगलवार और बुधवार को किसी को कर्ज नहीं लेना चाहिए, क्योंकि अगर इन दो दिनों में कोई कर्ज लेता है तो उसे चुकाने में काफी परेशानी होती है। इसलिए मंगलवार और बुधवार को किसी भी व्यक्ति को कर्ज नहीं लेने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें- आ रहा है रियल मी का सबसे slim फोन, Realme Narzo N53 के फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें- कर्ज ब्याज माफी के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, इन लोगों को नहीं मिलेगा इसका लाभ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें