Kamika Ekadashi Upay: हिंदू धर्म में एकादशी का खास महत्व होता है। बता दें कि एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होता है। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती है। वहीं, अगर किसी वर्ष अधिक मास पड़ता है, तो यह बढ़कर 26 हो जाती है। कृष्ण और शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली हर एक एकादशी का अपना, अलग महत्व होता है। ऐसे में सावन महीने में पड़ने वाली कामिका एकादशी भी बेहद खास मानी जाती है। इस बार कामिका एकादशी 31 जुलाई को मनाई जाएगी। कहते हैं इस दिन किए गए खास उपाय से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामना भी पूरी करते हैं।
1. पंचामृत से करें अभिषेक
श्री हरि को प्रसन्न करने के लिए कामिका एकादशी पर पंचामृत से अभिषेक करें। ऐसा करने से कार्यक्षेत्र में आ रही मुश्किलें दूर होंगी और आपको अपनी स्किल्स दिखाने के नए मौके भी मिलेंगे।
2. श्रीमद् भागवत कथा का पाठ
श्री हरि को प्रसन्न करने के लिए कामिका एकादशी के दिन श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करना पुण्यदायक माना जाता है।
3. मां तुलसी की पूजा करें
अगर आपके भी वैवाहिक जीवन में बाधाएं आ रही है तो कामिका एकादशी के दिन मां तुलसी की पूजा करें। इस दिन लक्ष्मी माता और तुलसी माता को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें।
4. जरूरतमंदों को करें दान
श्री हरि को प्रसन्न करने के लिए कामिका एकादशी पर जरूरतमंदों को दान करने से जीवन की सभी मुश्किलों को दूर होती है।
5. इस मंत्र का करें जाप
लाख कोशिशों के बावजूद अगर आपके घर में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो कामिका एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में विष्णु भगवान की पूरी श्रद्धा के साथ विधिवत उपासना करें। 1 पान के पत्ते में ॐ विष्णवे नमः लिखकर भगवान के चरणों में अर्पित कर दें। अगले दिन इस पत्ते को पीले रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें।
6. घी का दीपक जलाएं
कामिका एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं और परिक्रमा करें। ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलेगा। इसके साथ ही घर की दरिद्रता दूर होगी।
(यह लेख केवल धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
इन लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा नया…
14 hours ago