इंदौर। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज बताया कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए चांदी की शिला अयोध्या भेजी जाएगी, उन्होने बताया कि पितरेश्वर धाम मंदिर से 11 किलो चांदी की शिला अयोध्या भेजी जायेगी।
ये भी पढ़ें: देशभर में मनाया जा रहा है बकरीद का त्योहार, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज अदा …
प्रेस कांन्फ्रेंस में उन्होने बताया कि इंदौर से अयोध्या तक साइकिलिस्ट नीरज याग्निक चांदी की शीला के साथ साईकिल चलाकर कर जाएंगे। साथ ही यह भी बताया कि पितरेश्वर धाम मंदिर पर राममंदिर के भूमिपूजन के दिन 10 हज़ार दिए जलाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: अब घर बैठे पाइए भगवान बदरीनाथ धाम का प्रसाद, Amazon पहुंचाएगा देश-व…
बता दें कि 5 अगस्त को अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होगा, पीएम मोदी के साथ राममंदिर आंदोलन से जुड़े कई नेता और जनप्रतिनिधि व साधू संत एकत्रित होंगे। राममंदिर ट्रस्ट ने सभी से घर में रहकर राममंदिर भूमिपूजन के दिन दीवाली मनाने का अनुरोध किया है।
ये भी पढ़ें: धार्मिक स्थलों के दर्शन पर रोक, रक्षाबंधन में भी भगवान को राखी नहीं…
30 साल बाद बनने जा रही शुक्र-शनि की युति, मिथुन…
17 hours agoKabootar ko Dana Khilane Ke Fayde : हर रोज कबूतरों…
20 hours ago