Nag Panchami 2023: नागपंचमी पर आज बन रहा बेहद दुर्लभ संयोग, कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए करें ये खास उपाय…

Kaal Sarp Dosh Yog being made on Nag Panchami श्रावण मास की शुक्लपक्ष की पंचमी को नाग पंचमी के नाम से मनाया जाता है।

  •  
  • Publish Date - August 21, 2023 / 09:12 AM IST,
    Updated On - August 21, 2023 / 09:21 AM IST

Kaal Sarp Dosh Yog being made on Nag Panchami : श्रावण मास की शुक्लपक्ष की पंचमी को नाग पंचमी के नाम से मनाया जाता है। इस दिन नागों का पूजन किया जाता है। इस दिन व्रत करके सांपों को दूध पिलाया जाता है। गरूड़ पुराण में उल्लेख है कि इस दिन अपने घर के दोनों किनारों पर नाग की मूर्ति बनाकर पूजन करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचमी तिथि का स्वामी नाग है। अर्थात् शेषनाग आदि सर्पराजाओं का पूजन पंचमी के दिन किया जाता है।

Read more: नाग पंचमी के शुभ अवसर पर बन रहा ये शुभ राजयोग, इन राशियों के जातकों पर होगी विशेष कृपा 

श्रावण मास को शिव का मास माना जाता है साथ ही चूंकि नाग शिवजी के आभूषण माने जाते हैं अतः इस दिन सर्प आदि की पूजा का विधान है। किसी जातक की कुंडली में सर्पदोष हो तो या कालसर्प दोष हो तो उसे इस दिन विधि विधान से सर्प पूजन कर दान आदि देने से जीवन में कालसर्प दोष से उत्पन्न बाधा दूर होती है। माना जाता है कि शिवजी द्वारा विषपान करने से उत्पन्न उनके शरीर के विष को दूर करने के लिए सर्प आदि देवताओं ने उनका विष अपने शरीर में धारण कर लिया था, जिसके उपरांत शिवजी ने उन्हें अपने गले में धारण किया।

माना जाता है कि जिस दिन सभी सर्पो ने शिवजी की रक्षा की वह दिन पंचमी का दिन था, उसी दिन उन्हें सभी देवों ने वरदान दिया कि पंचमी को श्रावण मास के दिन उनकी विधिवत् पूजन की जावेगी। इस पूजन से सभी प्रकार के शारीरिक व्याधि से भी राहत मिलती है।

नाग पंचमी पूजा विधि –

  • नागपंचमी की दिन सुबह जल्दी उठाकर स्नान करें और नए अथवा स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें।
  • इसके बाद प्रसाद तैयार कर लें।
  • अब एक लकड़ी का तख्त लें और उसपर नाग देवता की मूर्ति या तस्वीर स्थापित कर लें।
  • अब इस नाग प्रतिमा पर सबसे पहले जल और इसके बाद सुगन्धित फूल और चन्दन अर्पित करें।
  • इसके बाद एक एक करके दूध, दही, मधु, शर्कर, पंचामृत अर्पित करें।
  • प्रत्येक वास्तु अर्पित करते हुए साथ में इस मात्र का जाप करें।
  • “ॐ भुजंगेशाय विद्महे, सर्पराजाय धीमहि, तन्नो नाग: प्रचोदयात्”।
  • पूजा के अंत में चढ़ावे के रूप में नए वस्त्र, चन्दन, कुमकुम, बेलपत्र, आभूषण, पुष्प माला, धूप दीप, फल, आदि अर्पित करें – यदि कालसर्प दोष से मुक्ति चाहते हैं तो इस मात्र से पूजा करें- “ऊँ कुरुकुल्ये हुं फट स्वाहा”।

Read more: MBBS और एमडीएस चिकित्सक आज से हड़ताल पर, वेतन विसंगति और वेतन वृद्धि समेत अनेक मांगों को लेकर देंगे धरना 

नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त –

Kaal Sarp Dosh Yog being made on Nag Panchami : सावन शुक्ल पंचमी तिथि 21 अगस्त 2023 को रात 12 बजकर 21 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 22 अगस्त 2023 को दोपहर 2 बजे होगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें