जया किशोरी ने बताया जीवन का सबसे बड़ा सच, हर एक-दो दिनों में करती है इनसे बात, कहा – आपस में बंधे हैं हम

Jaya Kishori : कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने बहुत कम उम्र में कामयाबी हासिल की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर

  •  
  • Publish Date - February 5, 2023 / 09:28 PM IST,
    Updated On - February 5, 2023 / 09:28 PM IST

नई दिल्ली : Jaya Kishori : कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने बहुत कम उम्र में कामयाबी हासिल की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके फॉलोअर्स की तादाद लाखों में है। फेसबुक पर उनको 85 लाख तो इंस्टाग्राम पर 45 लाख लोग फॉलो करते हैं। उनके गाए हुए भजन भी काफी फेमस हुए हैं। प.बंगाल के कोलकाता में जन्मी जया किशोरी को नानी बाई रो मायरा और श्रीमद भागवत कथा से प्रसिद्धि मिली थी।

यह भी पढ़ें : Budhaditya Raja Yoga: बुधादित्य राजयोग के निर्माण से चमकेगा इन तीन 3 राशि के जातकों के भाग्य, मिलेगी बेहिसाब दौलत 

एक कथा के लिए इतनी रकम लेती है जया किशोरी

Jaya Kishori :  अकसर लोगों का एक सवाल यह भी रहता है कि जया किशोरी से अगर कथा करानी हो तो कितने पैसे लगेंगे? मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह भागवत कथा करने के लिए 9 लाख 50 हजार रुपये लेती हैं। चार लाख 25 हजार रुपये कथा से पहले और बाकी की रकम वह बाद में लेती हैं। उनका अकाउंट उनके पिता ही हैंडल करते हैं।

यह भी पढ़ें : IND vs PAK WORLD CUP 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में टूट सकता है क्रिकेट प्रेमियों का दिल, नहीं होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला!, चौकाने वाली है वजह

जया किशोरी स्कूल फ्रेंड्स से हमेशा करती है बात

Jaya Kishori :  उनकी शादी की चर्चाएं तो अकसर सोशल मीडिया पर चलती रहती हैं लेकिन बहुत कम लोग ही उनके दोस्तों के बारे में जानते हैं। जब एक इंटरव्यू में उनसे इसे लेकर पूछा गया कि उनका कोई करीबी दोस्त है या फिर वह पूजा और भजन में ही मग्न रहती हैं? जवाब में उन्होंने कहा था, ‘मेरे दोस्तों का एक ग्रुप है। मैंने कॉलेज लाइफ इतनी ज्यादा अटेंड नहीं की है, इसलिए उस बारे में तो मैं नहीं कहूंगी लेकिन आज भी मेरे स्कूल फ्रेंड्स हैं, जो काफी करीब हैं।’

जया किशोरी ने आगे कहा था, ‘दोस्तों के साथ ग्रुप चैट के जरिए एक-दो दिन में बातें होती रहती हैं। अब सबकी जिंदगी में बदलाव आ गए हैं। सब अपना काम कर रहे हैं। अलग-अलग शहरों में चले गए हैं। लेकिन फिर भी वीडियो कॉल और फोन कॉल के जरिए ही आपस में बंधे हैं। लेकिन एक-दो दिन में दोस्तों से बात हो जाती है।’

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के देवर-भाभी की बातचीत का ऑडियो वायरल, देवर ने फोन पर ही कर दी ये डिमांड

Jaya Kishori :  उन्होंने आगे बताया, ‘हम जब अपने फ्रेंड्स से बाते करते हैं तो एक-दूसरे की लाइफ में क्या चल रहा है, उसके बारे में जानते रहते हैं। इस दौरान गपशप होती है क्योंकि सब अलग-अलग जगहों पर हैं और चीजें भी नई हैं। यही बातें हैं, जिनको लेकर गपशप होती रहती है। इसके अलावा काम को लेकर भी बातें होती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें