Janmashtami Aarti 2024 : जन्माष्टमी के शुभ दिन पर ये आरती गाना न भूलें, अन्यथा रह जाएगी पूजा अधूरी | Janmashtami Aarti 2024

Janmashtami Aarti 2024 : जन्माष्टमी के शुभ दिन पर ये आरती गाना न भूलें, अन्यथा रह जाएगी पूजा अधूरी

Edited By :   Modified Date:  August 24, 2024 / 05:33 PM IST, Published Date : August 24, 2024/5:17 pm IST

Janmashtami Aarti 2024 : जन्माष्टमी का त्यौहार भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है और कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। भगवान के प्रति श्रद्धा प्रेम भक्ति और समर्पण रखने से भक्त जीवन में अद्भुत लाभ प्राप्त करता हैं इस बार जन्माष्टमी पर बेहद ही शुभ संयोग माना जा रहा है। जन्माष्टमी पर रात्रि पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है, जिसके बाद आरती करने का विधान है। इसलिए जन्माष्टमी की पूजा करने के बाद पूरी श्रद्धा और प्रेम के साथ भगवान श्री कृष्ण की यह आरती गाएं। आरती कुंजबिहारी की,श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

Janmashtami Aarti 2024 : आईये यहां गायें आरती कुँजबिहारी की 

आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

गले में बैजंती माला,
बजावै मुरली मधुर बाला ।
श्रवण में कुण्डल झलकाला,
नंद के आनंद नंदलाला ।

Janmashtami Aarti 2024

गगन सम अंग कांति काली,
राधिका चमक रही आली ।
लतन में ठाढ़े बनमाली
भ्रमर सी अलक,
कस्तूरी तिलक,
चंद्र सी झलक,
ललित छवि श्यामा प्यारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

Janmashtami Aarti 2024

कनकमय मोर मुकुट बिलसै,
देवता दरसन को तरसैं ।
गगन सों सुमन रासि बरसै ।
बजे मुरचंग,
मधुर मिरदंग,
ग्वालिन संग,
अतुल रति गोप कुमारी की,
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥

आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

Janmashtami Aarti 2024

जहां ते प्रकट भई गंगा,
सकल मन हारिणि श्री गंगा ।
स्मरन ते होत मोह भंगा
बसी शिव सीस,
जटा के बीच,
हरै अघ कीच,
चरन छवि श्रीबनवारी की,
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥

आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

चमकती उज्ज्वल तट रेनू,
बज रही वृंदावन बेनू ।
चहुं दिसि गोपि ग्वाल धेनू
हंसत मृदु मंद,
चांदनी चंद,
कटत भव फंद,
टेर सुन दीन दुखारी की,
श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥

Janmashtami Aarti 2024

आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥
आरती कुंजबिहारी की,
श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥

——

Read more :

Shri Krishna Janm Katha : ‘नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’, जन्माष्टमी पर आवश्य पढ़ें श्री कृष्णा जन्म की अद्भुत कथा, बेशुमार धन की होगी वर्षा

Shri Krishna Story in hindi : “रहस्यों में लिपटीं हैं श्री कृष्ण की कहानियां”, आईये पढ़तें हैं श्री कृष्ण से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Shri Krishna ke 108 Naam : “कभी गोपाला तो कभी नंदलाला” पढ़ना न भूलें श्री कृष्णा के अद्भुत 108 नाम”, यश, कीर्ति, सुख-समृद्धि और धन-वैभव में होगी वृद्धि

Krishna Chalisa in hindi : जन्माष्टमी पर आवश्य पढ़े श्री कृष्ण चालीसा, मिलेंगी भरपूर खुशियां, कान्हा की भक्तों पर बरसेगी असीम कृपा

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp