Safalta Pane Ke Upaye: कई लोग कड़ी मेहनत करते है लेकिन बाबजूद उसके सफलता नहीं मिलती। जिसके बाद इंसान नेगेटिव हो जाता है। लेकिन आज हम आपको ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहें है जिसके मदद से आपको सफलता तो मिलेगी ही साथ ही कई समय से पड़े अधूरे काम भी पूरे हो जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र में हल्दी काफी शुभ मानी जाती है। हल्दी का संबंध बृहस्पति देव से है। इसलिए आज हम आपको गुरुवार के हल्दी के उपायों के बारे में बताने जा रहें है।
Safalta Pane Ke Upaye: भारतीय ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि नहाने के पानी में हल्दी मिलाने से सौभाग्य और समृद्धि आती है। माना जाता है कि हल्दी में शुद्धिकरण गुण होते हैं और यह शरीर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकता है। हल्दी तमाम बाधाओं से आपको बचाते हुए आपके सौभाग्य को भी बढ़ाने वाली होती है। आइये जानते हैं गुरुवार को हल्दी से जुड़े उपायों के बारे में जिनको करने से घर में पैसा आता है।
– Safalta Pane Ke Upaye: यदि आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन फिर भी आप सफल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में आपको गुरुवार के दिन हल्दी से जुड़ा ये उपाय करने से लाभ हो सकता है।
– Safalta Pane Ke Upaye: इसके लिए गुरुवार के दिन भगवन गणेश को हल्दी के गांठ की माला अर्पित करें। इस उपाय से आपके सभी काम आसन हो जाएंगे और कार्य सम्बन्धी बाधा भी दूर होगी।
– Safalta Pane Ke Upaye: श्री हरि विष्णु की कृपा प्राप्त करने के लिए गुरुवार के दिन चने की दाल और हल्दी का दान करें। श्री हरि विष्णु की प्रतिमा के सामने रोजाना चुटकी भर हल्दी अर्पित करने से प्रेम सम्बन्ध में आ रही समस्या दूर होती है।
– Safalta Pane Ke Upaye: अगर काफी समय से आपका धन अटका हुआ है तो गुरुवार के दिन थोड़ा चावल लें उन्हें हल्दी से अच्छी तरह मिलाकर रंग लें। फिर इन्हें लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रख लें। इसके बाद कुछ ही दिनों में आपको अपना अटका हुआ धन वापस मिल जाएगा।
– Safalta Pane Ke Upaye: अगर आपको बुरे सपने परेशान करते हैं तो हल्दी की एक गांठ पर मौली बांधकर उसे अपने सिरहाने रखकर सो जाएं। ऐसे करने से आपको बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे।
– Safalta Pane Ke Upaye: यदि आप व्यापारी हैं और आपको लगातार घाटा हो रहा है गुरवार के दिन काली हल्दी और केसर में पानी मिलाकर अच्छे से घोल तैयार करके तिजोरी पर स्वास्तिक बनाएं और इसकी नियमित रूप से पूजा करें। ऐसा करने से सभी समस्याएं दूर होंगी और बिजनेस में उन्नति होगी।
ये भी पढ़ें- CNG Hui Sasti: घट गए सीएनजी के दाम! अब मात्र इतने रुपए में मिलेगी सीएनजी, यहां देखें लेटेस्ट दाम
ये भी पढ़ें- Shivpuri News: परीक्षा केंद्र के बाहर ऐसा काम कर रहे थे शिक्षक, महिला शिक्षिका ने भी दिया साथ, वीडियो में हुआ खुलासा
Follow us on your favorite platform: