राशिफल। Aaj ka Rashifal 28 June : मंगलवार को हनुमान जी की पूजा-आराधना से निश्चत ही भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। ऐसे में जरूरी है कि आज कर्क मीन और धनु राशि के जातक सच्चे मन से भगवान की पूजा जरूर करें। सच्चे मन से पूजा करने से आने वाली हर समस्या टल जाएगी। इसके अलावा अन्य राशि के जातक भी अपने राशिफल के अनुसार कुछ उपाए जरूर करें। चलिए देखते हैं क्या कहता है आज आपका राशिफल….>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहने वाला है। आप अपनी संतान के करियर को लेकर परेशान रहेंगे,जिसके कारण आप उनके लिए मित्रों व परिजनों से बातचीत करेंगे। प्रियजनों से आपका आज कुछ मनमुटाव रहेगा। नवविवाहित जातकों के जीवन में कुछ समस्याएं पनप सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके साथी आपकी तरक्की देखकर परेशान रहेंगे। अधिकारियों से आपकी अच्छी साठगांठ रहेगी। आपको अपने पिताजी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।
ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें,
चावल, कपूर, का दान करें,
शंकरजी का जल से अभिषेक करें..
आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रहेगा। आपके कार्यों में कुछ रुकावटें आएंगी। आपको किसी भी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आप किसी जमीन जायदाद के कागज का सौदा करने जा रहे हैं,तो उसके वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन कम लगेगा,लेकिन आपको भविष्य में किए गए निवेश का फायदा होगा। माता से आपकी किसी बात पर कोई बहस हो सकती है। आप लोगों से मेल मिलाप करने भी जा सकते हैं।
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें…
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आपको संतान द्वारा कोई सरप्राइस मिल सकता है। यदि आपकी कोई पहले चीज खो गई थी,तो वह आपको प्राप्त हो सकती है जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपने पहले यदि किसी को धन उधार दिया था,तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। परिवार के किसी सदस्य द्वारा सरकारी नौकरी मिलने से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा,लेकिन आपके कुछ शत्रु आपके खिलाफ साजिश रचने की कोशिश करेंगे जिससे लेकर आपको सावधान रहना होगा।
गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें,
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आप अपने परिवार के सदस्य के साथ कुछ समय बातचीत में व्यतीत करेंगे। परिवार में किसी कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज ट्रांसफर मिल सकता है। आपका कोई पुराना मित्र आपसे मेल मिलाप कर सकता है और आपको किसी परिजन के कारण व्यापार में धन लाभ मिलता दिख रहा है। जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं,उन्हें दिल खोलकर निवेश करना बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में लाभ के अवसरों को पहचानकर उन पर अमल करना होगा,तभी आप लाभ कमा पाएंगे।
‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें…
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी प्रॉपर्टी मे निवेश करना बेहतर रहेगा और आपकी किसी वाहन को खरीदने की इच्छा भी पूरी होगी। अपने परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा,लेकिन किसी सदस्य की सेहत में अचानक गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे। जो लोग नौकरी के लिए इधर घर भटक रहे हैं,उन्हे कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी व्यक्ति को धन उधार देने से बचना होगा,नहीं तो आपका धन फंस सकता है।
ऊ धृणिः सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें,
लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें…
आज का दिन आपके लिए चुस्ती फुर्ती से भरा रहेगा। आपके मित्रों द्वारा आपको कोई धन संबंधी स्कीम समझाई जाएगी,जिसमें आपको सोच विचार कर निवेश करना बेहतर रहेगा। आज कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव करेंगे,जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा,लेकिन आपको संतान के भविष्य से संबंधित कुछ निवेश अवश्य करना होगा,नहीं तो बाद में आपको परेशानी होगी। आप जीवनसाथी से कुछ प्यार भरी बातें करेंगे,जिसके बाद आपका रिश्ता और गहरा होगा।
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें,
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें,
आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी की बातों में समझौता करना होगा,नहीं तो कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपके विरोधी भी आपके साथ षड्यंत्र रचेंगे,लेकिन कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक कार्य सौपा जाएगा,जो आपकी प्रशंसा का कारण बनेगी। विद्यार्थियों का पठन पाठन में खून मन लगेगा। बिजनेस में किसी भी कार्य को बहुत ही सोच विचार का करना होगा। परिवार का किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित फैसले को बहुत सोच विचार कर लेना होगा।
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें ….
चावल, धी, दूध, दही का दान करें ….
सौभाग्यवती स्त्री को सुहाग का सामान दान करें…
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा,क्योंकि उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी। कोई शत्रु आपके पीठ पीछे चुगली लगा सकता है। छोटे व्यापारियों को आज आपको मनमुताबिक लाभ मिलेगा,लेकिन आपको कोई भी ऐसी बात बोलने से बचना होगा,जिससे किसी का मन दुखी हो। माताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। जिससे उनके कष्ट बढ़ सकते हैं, इसलिए आपको सावधान रहना होगा।
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें….
धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें….
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। ऑफिस में माहौल आपके लिए कुछ परेशानी भरा हो सकता है,लेकिन अपने खुशनुमा मिजाज से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको जो भी मिलेगा,वह आपको अपनी मेहनत का फल ही मिलेगा,इसलिए आपको कठिन परिश्रम करना होगा। यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं,तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी।
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें,
हनुमानजी की उपासना करें…
आज का दिन आपके लिए काफी मेहनत भरा रहेगा। आप अपने पार्टनर के साथ डिनर डेट पर भी जा सकते हैं। यदि पिछले दिनों यदि आपका कोई नुकसान हुआ था,तो उसकी भी भरपाई हो सकती है। विद्यार्थियों को परीक्षा में अत्यधिक परिश्रम के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी डील को सावधानीपूर्वक फाइनल करना होगा,तभी वह उसका लाभ उठा पाएंगे। गृहस्थ जीवन आनंदमय रहेगा,लेकिन परिवार की कोई कलह आपके तनाव कारण बनेगी।
‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें…
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपको शुरुआत में कुछ बेचैनी रहेगी,जो काम आप करेंगे उसमें आप अपने आपको असमर्थ महसूस करेंगे, लेकिन आप अपने कई सारे लटके हुए कामों को निपटा सकते हैं। आपको अपने मित्रों के साथ कहीं घूमना फिरना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी यदि कहासुनी हो,तो आपको उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा। परिवार में कोई कलह आपकी परेशानी का कारण बनेगी। यदि परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट चल रही थी,तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है।
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें…
आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आपको किसी लेनदेन को करने में परेशानी होगी,जिसके बाद आपको तनाव रहेगा। दोस्तों के साथ आप कहीं घूमने फिरने का प्लान बनाएंगे,जिसमें आपको माताजी से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा,जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं,उनका रिश्ता और मजबूत होगा। आप अपने कार्य क्षेत्र में किसी नए प्रोजेक्ट की भी योजना बना सकते हैं। विद्यार्थियों के परीक्षा के परिणाम आ सकते हैं,जिसमें उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आपको जीवनसाथी द्वारा कोई उपहार की प्राप्त हो सकती है।
ऊॅ ब्रं ब्रहस्पतये नमः का जाप करें….
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें….