Horoscope 23 June: These zodiac signs will be lucky

Horoscope 23 June: सूर्य ने बदली अपनी चाल, इन राशियों पर मेहरबान होगी किस्मत

These zodiac signs will be lucky : Aaj Ka Rashifal today 23 June : सूर्य ने बदली अपनी चाल, इन राशियों पर मेहरबान होगी किस्मत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: June 23, 2022 8:27 am IST

राशिफल। Aaj Ka Rashifal today 23 June : कल से सूर्य आद्रा नक्षत्र में विराजमान हैं। इससे कई राशियों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। शास्त्रों में लिखा है कि दान देने से निश्चित ही शुभ फल मिलते हैं। आज गुरुवार का दिन है। आज के दिन भगवान सूर्य और बृहस्पति देव की पूजा-आराधना की जाती है। भगवान सूर्य की पूजा करने से जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती है। वहीं इनकी पूजा-अर्चना करने से मानसिक तनाव भी कम होता है। पूजा के साथ जरूरी है कि ज्योतिष के अनुसार कुछ उपाए जरूर करें। चलिए आज आपको बताते हैं आप अपने राशिफल के अनुसार किस चीज का दान करें। शास्त्रीय गणना के अनुसार आज केतु ने अपनी दिशा बदल ली है। ऐसे में केतु आपका साथ दे इसके लिए कुछ उपाय करना बेहद जरूरी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

मेष राशि –

व्यावसायिक सफलता प्राप्त होगा…
परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा….
दुर्व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा।
शांति के लिए –
काले तिल का दान करें….
शनि के मंत्रों का जाप करें….

वृषभ राशि –

आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही होंगे…
आत्मविश्वास बढेगा..
वाहन क्रय करने के योग हैं…
पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा…
शांति के लिए –
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…

मिथुन राशि –

बनते कार्य बिगड़ने के साथ ही अपयश तथा हानि भी संभव…
माता के स्वास्थ्य की चिंता संभव….
पारिवारिक मांगलिक समारोह….
उपाय –
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
मूली का दान करें..

कर्क राशि –

किसी के सहयोग से काम में आसानी….
पेंडिंग काम निपटाने में सफलता मिलेगी…
नये प्रोजेक्ट से लाभ की प्राप्ति…
उपाय –
‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः” की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
उड़द या तिल दान करें….

सिंह राशि –

वैवाहिक विलंब से कष्ट…
योजना तथा रणनीति पर कार्य…
नये उद्यम की स्थापना….
आर्थिक अव्यवस्था…
उपाय आजमायें-
ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….
पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….

कन्या राशि –

शासनाधिकारियों का सहयोग उत्तम…..
मनोबल में वृद्धि तथा रूके हुए काम पूरे होंगे…
मित्रों, सहयोगियों का ध्यान रखें एवं भरोसा करें…..
उपाय करें…..
ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
गुड़.. गेहू…का दान करें..

तुला राशि –

साक्षात्कार में सफलता…
नये संबंध बनेंगे…
दूषित जल के कारण शारीरिक कष्ट….
उपाय करें…..
ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें……
खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें….

वृश्चिक राशि –

नवीन कार्य में सफलता की प्राप्ति…..
पराक्रमी किंतु विद्रोही प्रवृति के कारण संघर्ष….
यकृत रोग से कष्ट हो सकता है….
उपाय –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें..
हनुमानजी की उपासना करें..

धनु राशि –

कोई कीमती वस्तु खरीदने के योग….
कैश की कमी…
स्वास संबंधी बीमारी के कारण परेशानी…..
कष्ट निवृत्ति हेतु…..
उपाय –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
महामाया के दर्शन करें…

मकर राशि –

चोट की आशंका….
छोटी मोटी सर्जरी की संभावना….
कार्य में व्यवधान….
उपाय –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
हनुमानजी की उपासना करें..

कुंभ राशि –

दिन की शुरूआत गड़बड़ी से हो सकती है…
निर्धारित कार्यक्रम बिगड़ सकता है….
जिम्मेदारी की अधिकता से तनाव…
उपाय –
ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें
दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें….

मीन राशि –

नये इनोवेशन करेंगे, जिसमें यश की प्राप्ति…..
सांपत्ति विवाद की समाप्ति…..
परिवार में विशिष्ठ लोगों से लाभ…
चोट से सावधान रहें……
उपाय –
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…

 
Flowers