21 अगस्त को मनाया जाएगा हरितालिका तीज व्रत, जानिए का पूजन विधि और शुभ मुहूर्त | Haritalika Teej fast will be celebrated on August 21, know the method of worship and auspicious time

21 अगस्त को मनाया जाएगा हरितालिका तीज व्रत, जानिए का पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

21 अगस्त को मनाया जाएगा हरितालिका तीज व्रत, जानिए का पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: August 18, 2020 2:27 pm IST

धर्म। हरतालिका तीज व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। माता पार्वती ने शंकर भगवान को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था। मान्यता है कि माता पार्वती के इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए और इस दिन पार्वती जी की अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इस साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी इस वर्ष 21 अगस्त को हरतालिका तीज मनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: गोबर से बनाई जा रहीं भगवान गणेश की मूर्तियां, प्रतिमाओं में नहीं होगा पीओपी क…

माता पार्वती ने भगवान शिव को पति स्वरुप में पाने के लिए कठोर तप किया था। इसके लिए उन्होंने अपने हाथों से स्वयं शिवलिंग बनाया और उसकी विधि विधान से पूजा की। इसके फलस्वरूप भगवान शिव उनको पति स्वरुप में प्राप्त हुए। कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर की अभिलाषा से हरतालिका तीज का व्रत करती हैं ताकि उनको भी माता पार्वती की तरह ही मनचाहा वर प्राप्त हो सके।

ये भी पढ़ें: जिसका सिक्का दीवाल में चिपक जाता है उसकी बन जाती है जोड़ी, गणपति बप…

सुबह 5 बजकर 54 मिनट से सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक।
शाम को हरितालिका तीज पूजा मुहूर्त
शाम 6 बजकर 54 मिनट से रात 9 बजकर 6 मिनट तक।
21 अगस्त की रात 02 बजकर 13 मिनट से।

ये भी पढ़ें: भगवान भोलेनाथ के दरबार केदारनाथ धाम में शान से लहराया ‘तिरंगा’, मना…

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी 21 अगस्त के प्रात:काल स्नान आदि से निवृत होकर स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें। उसके बाद पूजा स्थान की सफाई करें। अब हाथ में जल और पुष्प लेकर हरतालिका तीज व्रत का संकल्प करें। इसके पश्चात सुबह या प्रदोष के पूजा मुहूर्त का ध्यान रखकर पूजा करें।

 

 
Flowers