अमरनाथ यात्रा के लिए छड़ी मुबारक रस्म, इस बार ऐसे होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

अमरनाथ यात्रा के लिए छड़ी मुबारक रस्म, इस बार ऐसे होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

  •  
  • Publish Date - July 5, 2020 / 03:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच अमरनाथ यात्रा 2020 के लिए छड़ी मुबारक का आगाज हो गया है। पहलगाम में नवग्रह, भूमि पूजन और ध्वजारोहण की रस्म अदा की जाएगी।

पढ़ें- नशे में धुत्त कार सवार ने महिला को मारी टक्कर, लोगों ने रोका तो घसी.

इसके साथ ही 20 जुलाई को छड़ी मुबारक पवित्र गुफा की ओर प्रस्थान करेगी। गौरतलब है कि 21 जुलाई से यात्रा को शुरू करना प्रस्तावित है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज से बसों का संचालन शुरू, सिर्फ 10 फीसदी बसे चलेंगी, रायगढ़ में सोमवार से होगी सेव…

क्या है छड़ी मुबारक

छड़ी मुबारक सदियों पुरानी परंपरा है। इसके अनुसार, ‘भूमि-पूजन’, ‘नवग्रह पूजन’ और ‘ध्वजारोहण’ की रस्मों को पूरा किया जाता है। यह छड़ी-मुबारक स्वामी अमरनाथ की यात्रा के आरंभ के अवसर पर होती है। इस वर्ष कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सीमित व सांकेतिक पूजा होगी।

पढ़ें- 6 से 19 जुलाई के बीच इन 6 शहरों से कोलकाता के लिए विमान सेवा पर रोक…

 उधर, कोरोना संक्रमण के चलते अमरनाथ यात्रा न कर पाने वाले भक्त अब टीवी पर रविवार से बाबा बर्फानी की आरती का सीधा प्रसारण होगा। उप राज्यपाल जीसी मुर्मू की ओर से व्यास पूर्णिमा पर पूजा प्रस्तावित है।