Hanuman Bhajan : हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो.. विनती बारम्बार । इस भजन से मन होगा शांत, मारुती नंदन करेंगे नैय्या पार

Hanuman Bhajan : हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो.. विनती बारम्बार । इस भजन से मन होगा शांत, मारुती नंदन करेंगे नैय्या पार

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 06:04 PM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 06:04 PM IST

Hanuman Bhajan : पौराणिक कथा के अनुसार हनुमान जी के बचपन का नाम मारुति था। अधिकतर स्थानों पर इन्हें भगवान शिव का अवतार बताया गया है । वे भगवान राम के परम भक्त और प्रिय सखा हैं। इन्हे आंजनेय और मारुती के नाम से भी जाना जाता है।

Hanuman Bhajan : आईये यहाँ प्रस्तुत हैं ये मनमोहक भजन

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥

Hanuman Bhajan

अष्ट सिद्धि, नव निधि के दाता,
दुखिओं के तुम भाग्यविधाता ।
सियाराम के काज सवारे,
मेरा करो उद्धार ॥
पवनसुत विनती बारम्बार ।

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥

Hanuman Bhajan

अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,
तुम पर रीझे अवधबिहारी ।
भक्तिभाव से ध्याऊं तोहे,
कर दुखों से पार ॥
पवनसुत विनती बारम्बार ।

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥

Hanuman Bhajan

जपूँ निरंतर नाम तिहरा,
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा ।
रामभक्त मोहे शरण मे लीजे,
भाव सागर से तार ॥
पवनसुत विनती बारम्बार ।

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥

————-

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Shree Hari Stotram : प्रत्येक गुरुवार श्री हरि स्तोत्र का पाठ करने से जीवन होगा सार्थक, भगवान श्री हरि विष्णु के होंगे दिव्य दर्शन

Ram Tandav Stotram : श्री राम तांडव स्तोत्र है अत्यंत शक्तिशाली, प्रत्येक सोमवार इसे पढ़ने पर हर क्षेत्र में मिलेंगें चमत्कारी लाभ

Hanuman Bhajan : मंगल मूर्ति मारुति नंदन, सकल अमंगल मूल निकंदन | पवन तनय … अवध बिहारी | इस भजन को सुनने मात्र से ही दूर होंगे सभी संकट

Ram ji ki Aarti : जय जानकीनाथा, जय श्रीरघुनाथा। दोउ कर जोरें बिनवौं, प्रभु! सुनिये बाता॥ यहाँ सुनें प्रभु श्री राम जी की प्रिय आरती

Powerful Hanuman Mantra : किसी भी संकट में रक्षा कवच की भांति कार्य करते हैं हनुमान जी के ये 3 अत्यंत प्रभावशाली मंत्र

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp