नई दिल्ली : Guru Uday : ग्रह जब अपने संसार में खेल करते हैं तो उसका असर यहां धरती पर दिखाई देता है। समय-समय पर ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं या फिर उदय या अस्त होते हैं. इसी से धरती और मनुष्य की जिंदगी प्रभावित होती है। ज्योतिष शास्त्र में देवताओं के गुरु बृहस्पति को ज्ञान, शिक्षक, संतान, बड़े भाई, शिक्षा, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, धन, दान, पुण्य और वृद्धि आदि का कारक माना जाता है। 31 मार्च को गुरु अस्त हुए थे। अब वह मीन राशि में 29 अप्रैल को उदित होंगे। इसका प्रभाव तो तमाम राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 ऐसी राशियां हैं, जिनको खासतौर से आर्थिक लाभ होगा और भाग्योदय के योग बनेंगे।
Guru Uday : गुरु का उदित होना कर्क राशि वालों को उत्तम फल देगा। कर्क राशि वालों की गोचर कुंडली में गुरु छठे और नौवें भाव के स्वामी होकर भाग्य स्थान पर बैठे हैं। इसके अलावा हंस राजयोग का भी निर्माण हुआ है। इस दौरान आपका भाग्योदय होने की संभावनाएं हैं। तनावपूर्ण स्थिति से भी आपको छुटकारा मिल सकता है। इनकम में भी बढ़ोतरी होगी. नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. विदेश जाने के भी योग हैं. शनि की ढैय्या के कारण मानसिक और शारीरिक परेशानी रह सकती है।
Guru Uday : इस राशि की गोचर कुंडली में चतुर्थ भाव में गुरु उदित होंगे.यह स्थिति आपके लिए बहुत शुभ हो सकती है। इस दौरान आप कोई गाड़ी या संपत्ति खरीद सकते हैं. पैतृक संपत्ति भी हासिल होने के योग हैं। कारोबारियों को इस दौरान आर्थिक लाभ हासिल होगा और सफलता मिलेगी। नौकरी पेशा वाले उन्नति करेंगे। माता की सेहत में सुधार आएगा।
यह भी पढ़ें : इन तीन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, कभी नहीं होगी धन की कमी…
Guru Uday : कुंभ राशि के लिए भी गुरु का उदित होना फलदायी रहेगा। यह इसलिए क्योंकि गुरु इस राशि के वाणी और धन भाव में उदित होंगे। आपको अचानक धन प्राप्त हो सकता है। आर्थिक लाभ के अलावा आप सेविंग्स भी कर पाएंगे। आपकी वाणी से लोग प्रभावित हों। अगर किसी को पैसा उधार दिया है तो वह भी वापस मिल सकता है।
Guruwar Ke Upay in Hindi : आज के दिन करें…
20 hours agoनए साल से बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, हर…
21 hours agoलक्ष्मी योग से आज इन राशियों को मिलेगा भाग्य का…
21 hours ago