रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि ईद का पावन पर्व हमें भाईचारे का संदेश देता है। सीएम बघेल ने ईद-उल-फितर के अवसर पर आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा है कि रमजान माह में रोजे के बाद आने वाली ईद जीवन में खुशियों का पैगाम लेकर आती है।
ये भी पढ़ें: लद्दाख में आज मनाई जा रही ईद, सऊदी अरब-भारत में कब मनाई जाएगी…यहा…
उन्होंने कहा कि जीवन में खुशी हासिल करने के लिए संघर्ष, समर्पण और निष्ठा जरूरी है। ईद का पर्व हमें ईश्वर के प्रति समर्पण और धैर्य की सीख देता है।
ये भी पढ़ें: यहां पहुंचते ही महसूस होती है अनोखी गंध, कभी तांत्रिक अनुष्ठान का प्रमुख केंद…
वहीं राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद देते हुए राज्य के सभी नागरिकों के सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की है। राज्यपाल ने कहा कि ईद-उल-फितर का पर्व पवित्र महीना रमजान के माह भर के कठिन उपवास के बाद आता है और नेकी एवं भलाई करने का संदेश देता है।
ये भी पढ़ें: मस्जिद-ईदगाह में जमात में नहीं पढ़ी जाएगी ईद की नमाज, छग वक्फ बोर्ड…
उन्होंने कामना की है कि ईद का पर्व सभी के जीवन में खुशियां एवं भाई-चारा लेकर आएगा तथा अमन-चैन, सौहार्द्र और एकता का संदेश देगा। राज्यपाल ने कहा कि इस अवसर पर मैं इबादत करती हूं कि देश और प्रदेश को जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिले।
नए साल से बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, हर…
6 hours agoलक्ष्मी योग से आज इन राशियों को मिलेगा भाग्य का…
7 hours agoमिथुन समेत इन पांच राशि के जातकों की किस्मत मारेगी…
18 hours agoKal Ka Rashifal: बुध गोचर के लाभ से मालामाल होंगे…
19 hours ago