Goverdhan Puja Special : आज गोवेर्धन पूजा के शुभ दिन पूजा अर्चना के दौरान ज़रूर पढ़ें और सुनें ये प्रमुख आरती, धन, वैभव की होगी प्राप्ति | Goverdhan Puja Special

Goverdhan Puja Special : आज गोवेर्धन पूजा के शुभ दिन पूजा अर्चना के दौरान ज़रूर पढ़ें और सुनें ये प्रमुख आरती, धन, वैभव की होगी प्राप्ति

Today on the auspicious day of Govardhan Puja, during worship, do read and listen to these important aartis, you will attain wealth and prosperity

Edited By :  
Modified Date: November 2, 2024 / 12:54 PM IST
,
Published Date: November 2, 2024 12:45 pm IST

Goverdhan Puja Special : गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पूजा के नाम से भी जाना जाता है। हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है। आमतौर पर यह पर्व दीपावली के अगले दिन मनाया जाता है। इस पर्व को मनाने के पीछे का कारण भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा है। गोवर्धन पूजा भगवान कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को उठाकर ग्रामीणों को मूसलाधार बारिश से बचाने की पौराणिक कथा का जश्न मनाती है। यह त्यौहार आज भी भगवान कृष्ण के प्रति कृतज्ञता के रूप में मनाया जाता है।

Goverdhan Puja Special : आईये यहाँ प्रस्तुत है श्री गोवेर्धन महाराज जी की आरती 

श्री गोवर्धन महाराज आरती (Shri Govardhan Maharaj)

श्री गोवर्धन महाराज, ओ महाराज,
तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ ।

श्री गोवर्धन महाराज, ओ महाराज,
तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ ।

तोपे पान चढ़े, तोपे फूल चढ़े,
तोपे चढ़े दूध की धार ।

Goverdhan Puja Special

श्री गोवर्धन महाराज, ओ महाराज,
तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ ।

तेरे गले में कंठा साज रेहेओ,
ठोड़ी पे हीरा लाल ।

श्री गोवर्धन महाराज, ओ महाराज,
तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ ।

Goverdhan Puja Special

तेरे कानन कुंडल चमक रहेओ,
तेरी झांकी बनी विशाल ।

श्री गोवर्धन महाराज, ओ महाराज,
तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ ।

तेरी सात कोस की परिकम्मा,
चकलेश्वर है विश्राम ।

Goverdhan Puja Special

श्री गोवर्धन महाराज, ओ महाराज,
तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ ।

गिरिराज धारण प्रभु तेरी शरण ।

————-

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

Shri Krishna ke 108 Naam : “कभी गोपाला तो कभी नंदलाला” पढ़ना न भूलें श्री कृष्णा के अद्भुत 108 नाम”, यश, कीर्ति, सुख-समृद्धि और धन-वैभव में होगी वृद्धि

Krishna ji ki Aarti : ‘करत आरती नवब्रजनारी। अगर कपूर सुगन्धित बूका, बिबिध भांति की सांझ संवारी’।।

Khatu Shyam Chalisa : प्रत्येक बुधवार आवश्य करें श्री खाटूश्याम चालीसा का पाठ एवं आरती, हर कार्य में मिलेगी सफलता, जीवन में आएँगी खुशियां, प्रभु की भक्तों पर होगी असीम कृपा

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers