पंडित धीरेंद्र शास्त्री का ये मंत्र बसा लें कंठ में, कभी नहीं होगी पैसे की तंगी, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

Ghar pr paisa rokne ka mantra अगर घर में लक्ष्मी नहीं रुक रही हो तो ये उपाय करने से होगी माता लक्ष्मी की कृपा

  •  
  • Publish Date - February 3, 2023 / 08:11 PM IST,
    Updated On - February 3, 2023 / 08:31 PM IST

Ghar pr paisa rokne ka mantra: जीवन में पैसा एक महत्वपूर्ण वस्तु है, जो आपके जीवन को सरल बनाकर, आपकी समस्याओं के निराकरण में सहयोग करता है। इसके विपरीत यदि आपके पास धन की कमी है या धन आता है पर रुकता नहीं है तो यह अपने आप में एक बड़ी समस्या बन जाता है। तो आज हम आपको ऐसा राज बताने जा रहे है जिससे आपके पास कभी धन की कमी नहीं होगी साथ ही हमेंश तिजोरी भरी रहेगा।

Ghar pr paisa rokne ka mantra: बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर पं. धीरेद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार ये उपाय करने से आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी। उसके लिए सबसे पहले आप अपने घर 5 गौमेत्र चक्र या गोमती चक्र ले साथ ही 7 तांबे के सिक्के ले फिर पीले रंग का सवा मीटर कपड़े ले और इसमें सवा किलो या 3 मुट्ठी चावल लेकर इन सभी को मिलाकर कपड़े में बांध दे। गुरूवार के दिन महालक्ष्मी के 108 नाम का जाप करें या फिर ॐ श्री श्रीये नमः इस मंत्र के साथ के साथ 3 माला के साथ इस मंत्र का जाप करें और बांध कर घर की तिजोरी में रख लीजिए और हर दिपावली इसकी पूजन कीजिए आपके घर पैसा रुकने लगेगा साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें