Ghar me aayega paisa by Pradeep mishra

संभाल नहीं पाओगे आएगा इतना पैसा, कड़ी मेहनत के बाद भी घर नहीं आ रही लक्ष्मी, तो करें ये आसान उपाए

Ghar me aayega paisa by Pradeep mishra कड़ी मेहनत के बाद भी घर नहीं आ रही लक्ष्मी, तो करें ये आसान उपाए, आएगा इतना पैसा संभाल नहीं पाओगे आप

Edited By :  
Modified Date: May 8, 2023 / 03:54 PM IST
,
Published Date: May 8, 2023 3:54 pm IST

Ghar me aayega paisa by Pradeep mishra: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने बताया कि अगर आपके घर पैसा न आ रहा हो या कड़ी मेहनत के बाद भी कामयाबी न मिल रही हो तो ये आसान उपाए करें।

Ghar me aayega paisa by Pradeep mishra: वीडियो में पंडित मिश्रा कहते है कि मान लो घर में अगर लक्ष्मी नहीं आ रही किसी कारणवश, कड़ी मेहनत के बाद भई सफलता नहीं मिल रही हो लक्ष्मी घर में प्रवेश न कर रही हो तो ये उपाए करें। इसके लए वेल का फल का गुर्दा ले उसे घर पर सुखा लो फिर उसे जलाकर उसकी भष्म तैयार करों। भष्म तैयार करने के बाद उसे पीस लो फिर उसे कपड़े से छान लो। इसके बाद जब भी आप शिव मंदिर में पूजन करने जाएं तो इसे साथ लेकर जाएं।

Ghar me aayega paisa by Pradeep mishra: आगे पंडित मिश्रा कहते है कि किसी भी 5 प्रदोष या 5 सोमवार, या सोमवार की अष्टमी पड़ जाए उस दिन घर से थोड़ी सी भष्म लेकर जाएं। उसमें से थोड़ी सी भष्म वेलपत्र केपेड़ के नीचे श्री कुंदकेश्वर महादेव का नाम लेकर चढ़ा दें। उसी में से थोड़ी सी भष्म जो आपने वृक्ष पर चढ़ाई हो उसी में से थोड़ी से लेकर आओ और वहीं भष्म माता पार्वती का नाम लेकर भगवान शंकर के उपर चढ़ा दो और अपनी मनोकामना करके एक लोटा जल शिव पर समर्पित कर दो आपका काम सफल हो जाएगा।

Ghar me aayega paisa by Pradeep mishra: आपके 5 प्रदोष भी पूरे नहीं होंगे और बाबा चाहेंगे तो जो लक्ष्मी आपके घर रुकी हुई है या व्यापार नहीं चल रहा है या कोई कार्य नहीं हो रहा तो बाबा उसे एक नहीं दो नहीं तो तीसरे में तो बाबा धक्का लगा ही देगा कैसे ही लगाएगा। शंकर भगवान को भष्म अतिप्रिय है। वेलपत्र माता पार्वती की प्रिय है। माता का जहां यज्ञ होता है वहां वेल के फल की भी आहूती लगती है। उस भष्म की बड़ी प्रवलता है उस वेल का जो गुर्दा होता है उसे जो भष्म तैयार होती है उसका बड़ा महत्व है।

ये भी पढ़ें- सस्ता हो गया सोना, इतने घट गए सोना-चांदी के भाव, यहां देखें ताजा रेट

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ ऐसा काम कर रहा था फार्मासिस्ट, अधिकारी ने किया निलंबित, जानें पूरा मामला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers