Ganesh Chaturthi Special Bhajan : करूँ वंदन हे शिव नंदन, तेरे चरणों की धूल है चन्दन, तेरी जय हो गजानन जी, जय जय हो गजानन जी ॥

I bow to you, O son of Lord Shiva, the dust of your feet is sandalwood, victory to you Gajanan ji, victory to you Gajanan ji.

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 05:51 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 05:51 PM IST

Ganesh Chaturthi Special Bhajan : भगवान को बजने के लिए भजन किया जाता है। भजन करने से साउंड की जो वाइब्रेशन निकलती हैं, वो हमारे चित को मन को शांत करती है, और हम अच्छा फील करते हैं, हमारा मन अच्छा होता है, हमारे चक्र भी बैलेंस होते हैं भजन की वाइब्रेशन के कारण और साथ में हम जो ताली, मजीरा आदि बजाते हैं उनसे हमें अनेक शारीरिक लाभ भी मिलते हैं।

Ganesh Chaturthi Special Bhajan : आईये यहां सुनते और पढ़तें हैं बाप्पा का भजन

करूँ वंदन हे शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी ॥

विघ्न अमंगल तेरी कृपा से,
मिटते है गजराज जी,
विश्व विनायक बुद्धि विधाता,
श्री गणपति गजराज जी,
जब भी मन से करूँ अभिनन्दन,
अंतर मन हो जाए पावन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी ॥

Ganesh Chaturthi Special Bhajan

करूं वंदन हें शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी ॥

रिद्धि सिद्धि के संग तिहारो,
सोहे मूस सवारी,
शुभ और लाभ के संग पधारो,
भक्तन के हितकारी,
काटो क्लेश कलह के बंधन,
हे लम्बोदर हे जग वंदन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी ॥

Ganesh Chaturthi Special Bhajan

करूं वंदन हें शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी ॥

देवो में है प्रथम पूज्य,
हे एकदंत शुभकारी,
वंदन करे ‘देवेंद्र’ उमासूत,
पर जाऊँ बलिहारी,
करता ‘कुलदीप’ महिमा मंडन,
‘बादल’ विघ्नेश्वर का सुमिरण,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी ॥

Ganesh Chaturthi Special Bhajan

करूं वंदन हें शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी ॥

करूँ वंदन हे शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी ॥

————

Read more : यहां पढ़ें

Ekdantay Vakratunday Song Lyrics : मन की शांति एवं ख़ुशी के लिए आवश्य सुनें और पढ़ें मन्त्रों के उच्चारण से भरा गजानन का पसंदीदा गीत

Gajmukh ki Kahani : आख़िरकार हाथी का ही शीश क्यों लगा श्री गणेश के सर पर? आईये जानते हैं इस रोचक कहानी के माध्यम से..

Shubh-Labh Mantra : इस दिव्य मंत्र के जप करने से मनुष्य को पुनर्जन्म और मृत्यु के चक्र से मिल जाती है मुक्ति, मन को एकाग्र करने में मिलती है मदद

Ganesh Puran : गणेशोत्सव पर पढ़ना न भूलें ये शक्तिशाली स्तोत्र, इसके नियमित पाठ से विघ्नों का नाश उसी प्रकार से हो जाता है जैसे गरुड़ के द्वारा सर्पों का नाश

Shree Ganesh Bhajan : “गौरी के लाड़ले, महिमा तेरी महान, करता है सबसे पहले, पूजा तेरी जहान”, ज़रूर सुनें दिल को छु जाने वाला भजन

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp