Ganesh Chaturthi 2024 Aarti : ‘गौरा के लाल शिव के दुलारे गणेश जी, हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी’.. गणेश चतुर्थी के दिन यह आरती पढ़ करें बाप्पा को प्रसन्न

Gauri's son, Shiva's beloved Ganesh ji, please remove all our troubles Ganesh ji

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 02:48 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 03:19 PM IST

This browser does not support the video element.

Ganesh Chaturthi 2024 Aarti : गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की जी पूजा करने से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही साथ ही सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और कार्य सिद्ध होते हैं। सथा ही गणेश चतुर्थी पर घर में भगवान गणेश जी की स्थापना करने से भगवान सभी विघ्न हर लेते हैं। गणेश चतुर्थी का पर्व मुंबई और पुणे में एक सामाजिक त्योहार के रूप में मनाया जाता रहा है। इसे गणेश उत्सव भी कहते हैं, क्योंकि इस दिन भगवान गणेश जी के जन्म को त्योहार की तरह मनाते हैं और गणेश जी को गणपति बप्पा कहते हैं।

Ganesh Chaturthi 2024 Aarti : आइये हम करें बाप्पा की दिव्या आरती 

गौरा के लाल शिव के दुलारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी ॥

Ganesh Chaturthi 2024 Aarti

रिद्धि भी है सीधी भी है भुधि तुम्हारे पास,
दुनिया के हर विकारो की शुद्धि तुम्हारे पास,
मन से हर एक माया को मारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी ॥

Ganesh Chaturthi 2024 Aarti

महिमा ये तुम्हारी जानता संसार समूचा,
ना अगरनी न सारेस्ट है तुमसे कोई दूजा,
सारे जगत में सबसे हो न्यारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी ॥

Ganesh Chaturthi 2024 Aarti

तिरगुन गुनी आप है गालो के ईश तुम,
है ज्ञान के प्रदाता प्रभु गुण के ईश तुम,
हर ज्ञान निरंजन हमें तारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी ॥

——-

Read more : यहां पढ़ें 

Shree Ganesh ke 12 Naam : बप्पा के इन चमत्कारी 12 नामों का जाप.. पूरी करेगा हर मनोकामना, खुलेगा बंद क़िस्मत का दरवाज़ा

Shree Siddhivinayak Aarti Lyrics : जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति। दर्शनमात्रे मनः, कामना पूर्ति जय देव जय देव॥

Shree Ganpati 108 Namavali : गजानन के इन 108 अद्भुत नामों में छिपा है उनका विशेष आशीष.. हर कार्य में मिलेगी सफलता, यश, कीर्ति, सम्मान, विवेक और ज्ञान

Shree kartikeya stotram : जीवन की समस्त बाधाओं का होगा अंत, हर महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को आवश्य पढ़ें श्री कार्तिकेय स्तोत्र, सभी कार्य होंगे सिद्ध, मिलेगी कामयाबी

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp