Gajakesari Yoga : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आने वाले शनिवार को शनि प्रदोष व्रत पड़ रहा है, साथ ही इस दिन गजकसेरी योग का भी निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस दिन शनि देव की कृपा पाने की दृष्टि से अच्छा दिन है। शनि देव की कृपा पाने के लिए की गई पूजा और उपासना आदि से वे जल्दी प्रसन्न हो जाएंगे।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 5 नवंबर को गजकेसरी योग मीन राशि में बनने जा रहा है जो कि मीन और कुंभ राशि के लिए शुभ फल दायी साबित होगा। ज्योतिष अनुसार 23 अक्टूबर को शनि मकर राशि में मार्गी हो गए थे, जो कि कई राशि वालों के लिए विशेष रूप से लाभदायी रहने वाला है।
Gajakesari Yoga: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 5 नवंबर शनिवार के दिन चंद्रमा मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। वहीं, मीन राशि में देवगुरु बृहस्पति पहले से ही विराजमान हैं, ऐसे में शनिवार के दिन गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है, इस बार प्रदोष व्रत शनिवार को होने के कारण गजकेसरी योग में ही पड़ रहा है। ऐसे में जो लोग प्रदोष व्रत रख रहे हैं, उन्हें व्रत का कई गुना ज्यादा फल मिलने वाला है।
ज्योतिष अनुसार शनि देव कुंभ और मीन राशि के स्वामी हैं, ऐसे में गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है, मान्यता है कि इस दिन अगर इस राशि के जातक शनि देव की विशेष रूप से पूजा-अर्चना करेंगे, तो इस राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है।
Gajakesari Yoga: वैदिक ज्योतिष के अनुसार गजकेसरी योग मीन राशि में बन रहा है, ऐसे में कई राशि के जातकों को कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं, आर्थिक बढ़ोतरी के साथ-साथ धनलाभ होने की भी संभावना है। इतना ही नहीं, करियर और व्यापार में भी जबरदस्त लाभ हो सकता है।
read more: पराली जलाना ‘राजनीतिक मुद्दा’ नहीं, राज्यों को इस पर रोक के लिए काम करना चाहिए : कृषि मंत्री तोमर
read more: आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच टी20 विश्व कप मैच का स्कोर