नई दिल्ली: शक्ति आराधना का पर्व नवरात्रि को हिंदू धर्म में बहुत खास माना जाता है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की नौ रूपों की पूजा की जाती है। 2 अप्रैल 2022 से चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुकी हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्र में कुछ उपायों को करने से आर्थिक स्थिति को भी बेहतर बनाया जा सकता है।
Read more : मस्जिदों से नहीं हटाए लाउडस्पीकर तो बाहर बजेगा हनुमान चालीसा; ठाकरे ने दी धमकी
अगर आप नौकरी पेशे से जुड़े हैं और अपने काम में और बढ़ोत्तरी चाहते हैं तो इसके लिए आपको नवरात्रि के समय गंगा जल से भरे कलश में लाल और पीले फूल डालकर मां दुर्गा के प्रतिमा पर अर्पित करें। इसके पश्चात उस कलश को अपने कार्यस्थल पर रखें। अगर आप जहां काम कर रहे हो वहां कलश रखने में कोई दिक्कत हो रही हो तो आप जिस जगह पर बैठते हैं। वहां पर कलश में रखे गंगा जल का छिड़काव कर ले। जिससे आपका स्थान पवित्र हो जाएगा। ऐसा करने से आपके ऑफिस के लोगों से मधुर संबंध स्थापित होंगे और प्रमोशन होने की उम्मीद भी बढ़ जाती है।
Read more : सीएम भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने लड्डुओं से तौला, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर जताया आभार
लंबे समय से काम अटका है तो क्या करें
अगर आपका लंबे समय से कोई काम अटका हुआ है तो आपको इस चेत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा को कैसे प्रसन्न करें और आपका काफी समय से अटका हुआ काम पूरा हो सके। उसके लिए आपको नवरात्रि के समय हर दिन माँ दुर्गा के प्रतिमा में लाल चुनरी में पंचमेवा रखकर चढ़ाएं, जिसके बाद इस प्रसाद को ग्रहण करें। ऐसा करने से लंबे समय से आपके अटके हुए काम पूरा होने के योग बन जाते हैं।
Read more : इमरान खान की कुर्सी कैसे खतरे में आई.. आखिर क्यों बने ऐसे हालत?
घर में सुख शांति और आर्थिक तंगी के लिए क्या करें
अगर आपके घर में सुख समृद्धि नही है और आर्थिक तंगी है। तो चैत्र नवरात्रि में अपने घर में पर चांदी से निर्मित स्वास्तिक, हाथी, दीपक, कलश, श्रीयंत्र को खरीद कर माता रानी के चरणों में अर्पित करें और नवरात्रि के आखिरी दिन यानि की इस साल की चैत नवरात्रि आखिरी दिन 10 अप्रैल को गुलाबी कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने पर आपके घर मे कभी आर्थिक तंगी नहीं होगी।और हमेशा धन की समृद्धि बनी रहेगी। साथ ही सुख समृद्धि आपके परिवार में बना रहेगा।