Ekdantay Vakratunday Song Lyrics : मन की शांति एवं ख़ुशी के लिए आवश्य सुनें और पढ़ें मन्त्रों के उच्चारण से भरा गजानन का पसंदीदा गीत | Ekdantay Vakratunday Song Lyrics

Ekdantay Vakratunday Song Lyrics : मन की शांति एवं ख़ुशी के लिए आवश्य सुनें और पढ़ें मन्त्रों के उच्चारण से भरा गजानन का पसंदीदा गीत

For peace of mind and happiness, do listen and read Gajanan's favourite song filled with chanting of mantras

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2024 / 04:26 PM IST
,
Published Date: September 11, 2024 4:23 pm IST

Ekdantay Vakratunday Song Lyrics : गणेशोत्सव के दौरान ज़रूर सुनें और पढ़ें ये गीत मिलेगी मन को शांति एवं ख़ुशी ।

गणनायकाय गणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमहि ।
गुणशरीराय गुणमण्डिताय गुणेशानाय धीमहि ।
गुणातीताय गुणाधीशाय गुणप्रविष्टाय धीमहि ।
एकदंताय वक्रतुण्डाय गौरीतनयाय धीमहि ।
गजेशानाय भालचन्द्राय श्रीगणेशाय धीमहि ॥

Ekdantay Vakratunday Song Lyrics

गानचतुराय गानप्राणाय गानान्तरात्मने,
गानोत्सुकाय गानमत्ताय गानोत्सुकमनसे ।
गुरुपूजिताय गुरुदेवताय गुरुकुलस्थायिने,
गुरुविक्रमाय गुह्यप्रवराय गुरवे गुणगुरवे ।
गुरुदैत्यगलच्छेत्रे गुरुधर्मसदाराध्याय,
गुरुपुत्रपरित्रात्रे गुरुपाखण्डखण्डकाय ।

Ekdantay Vakratunday Song Lyrics
गीतसाराय गीततत्त्वाय गीतगोत्राय धीमहि,
गूढगुल्फाय गन्धमत्ताय गोजयप्रदाय धीमहि ।
गुणातीताय गुणाधीशाय गुणप्रविष्टाय धीमहि,
एकदंताय वक्रतुण्डाय गौरीतनयाय धीमहि ।
गजेशानाय भालचन्द्राय श्रीगणेशाय धीमहि ॥

Ekdantay Vakratunday Song Lyrics

ग्रन्थगीताय ग्रन्थगेयाय ग्रन्थान्तरात्मने,
गीतलीनाय गीताश्रयाय गीतवाद्यपटवे ।
गेयचरिताय गायकवराय गन्धर्वप्रियकृते,
गायकाधीनविग्रहाय गङ्गाजलप्रणयवते ।

Ekdantay Vakratunday Song Lyrics
गौरीस्तनन्धयाय गौरीहृदयनन्दनाय,
गौरभानुसुताय गौरीगणेश्वराय ।
गौरीप्रणयाय गौरीप्रवणाय गौरभावाय धीमहि,
गोसहस्राय गोवर्धनाय गोपगोपाय धीमहि ।
गुणातीताय गुणाधीशाय गुणप्रविष्टाय धीमहि,
एकदंताय वक्रतुण्डाय गौरीतनयाय धीमहि ।
गजेशानाय भालचन्द्राय श्रीगणेशाय धीमहि ॥

——–

Read more : यहां पढ़ें

Sai Chalisa ka Paath : ॐ साईं राम ! हर गुरुवार की शाम पढ़ें श्री साईं चालीसा, बाबा अंग-संग रहकर करेंगे रक्षा, दूर करेंगे सभी दुःख और संताप

Ganesh Puran : गणेशोत्सव पर पढ़ना न भूलें ये शक्तिशाली स्तोत्र, इसके नियमित पाठ से विघ्नों का नाश उसी प्रकार से हो जाता है जैसे गरुड़ के द्वारा सर्पों का नाश

Rinharta Ganesh stotra : इस चमत्कारी ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र के नियमित पाठ एवं सुनने मात्र से ही पाएंगे ऋण से हमेशा हमेशा के लिए निजात

Shri Ganesh ji ke 32 Naam : गणेश चतुर्थी पर बन रहा है मंगल योग, ज़रूर पढ़ें गजानन के 32 मंगलमयी स्वरुप एवं उनके महत्व, मिलेगी अपार सफलता

Sankat nashan Ganpati Stotra : भगवान विघ्नहर्ता को सबसे ज्यादा प्रिय है संकटनाशन गणेश स्तोत्र, इस चमत्कारी स्तोत्र से मिलेगी प्रभु की दिव्य सुरक्षा और मार्गदर्शन

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp