Ramadan Wish In Hindi/ Image Credit: Meta AI
Eid Ul-Fitr Wishes 2024 : दुनिया भर के मुसलमान रमजान के पाक महीने में पूरे 29 या 30 दिन तक रोज रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं। 29वें या 30वें रोजे के बाद जब शव्वाल का चांद नजर आ जाता है तो उसके अगले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है, जिसे रमजान ईद, ईद-अल-फितर, ईद-उल-फितर, के नाम से जाना जाता है। भारत में इस साल 11 अप्रैल यानी कल ईद-उल-फितर मनाई जाएगी। चांद का दीदार होते ही सभी एक दूसरे को चांद मुबारक और ईद मुबारक कहकर बधाई देते हैं। चांद देखने के बाद आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को इन शानदार मैसेज से ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं।
Read More: Crassula Plant: घर में जरूर लगाएं ये पौधा, चारों तरफ से बरसेगा धन
1.जिन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक
2.चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद पर वो मिल जाए आपको!
ईद मुबारक को आपको !
3.आओ मिलें आज ईद का दिन है,
मुसर्रतों मस्करहतों दीद का दिन है,
गिले भुलाएं, दिलों को साफ अब कर लें,
रंजीशों को मिटाएं के सात-ए-सईद का दिन है,
ईद मुबारक!
4.इस ईद हो आपकी मुराद पूरी,
कभी न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
परिवार में सभी के बीच प्यार बढ़े,
न आए कभी एक-दूसरे के बीच दूरी।
5.ईद के दिन फरियाद खाली नहीं जाती,
नमाज पढ़कर वक्त की बर्बादी नहीं होती,
यही तो समय होता है खुशियां बांटने का,
इस समय दिल में नफरत रखी नहीं जाती।
6.चांद को चांदनी मुबारक
फ़लक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरह से
ईद मुबारक !