Eid Milad-Un-Nabi 2024 Wishes: ''तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, आमीन कहने से पहल आपकी दुआ कबूल हो जाए", इन संदेशों से दें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद |

Eid Milad-Un-Nabi 2024 Wishes: ”तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, आमीन कहने से पहल आपकी दुआ कबूल हो जाए”, इन संदेशों से दें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

Eid Milad-Un-Nabi 2024 Wishes: ''तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, आमीन कहने से पहल आपकी दुआ कबूल हो जाए", इन संदेशों से दें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

Edited By :   Modified Date:  September 15, 2024 / 05:06 PM IST, Published Date : September 15, 2024/5:01 pm IST

Eid Milad-Un-Nabi 2024 Wishes : मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मनाए जाने वाले त्योहारों में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के त्योहार का विशेष महत्व बताया जाता है। इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के अनुसार, रबी-उल-अव्वल के महीने में इस पर्व को मनाया जाता है, जो इस्लामिक कैलेंडर का तीसरा महीना है। इस महीने को सबसे खास महीना माना जाता है, क्योंकि इसी महीने में पैगंबर मोहम्मद का जन्म हुआ था, इसलिए ईद-ए-मिलाद के पर्व को उनके जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है।  इस दिन लोग उनकी शिक्षाओं और जीवन को याद करते हैं। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। इस साल भारत में रबी-उल-अव्वल का चांद 4 सितंबर 2024 को नजर आया था, जिसके हिसाब से 16 सितंबर को यानी की कल ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जा रहा है।

Read More: CG News: सीएम साय 57 हजार श्रमिकों को DBT के माध्यम से वितरण करेंगे 49.43 करोड़ की राशि, इस दिन होगा कार्यक्रम का आयोजन 

Eid Milad-Un-Nabi 2024 Wishes :  इस्लाम धर्म के अनुसार, ईद-ए-मिलाद के दिन पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। मान्यता है कि 571 ई को उनका जन्म सऊदी अरब के मक्का शहर में हुआ था। उनका पूरा नाम पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम है। इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को ईद-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दे सकते हैं।

1.मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया

एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया

अदा करना अपना फर्ज़ खुदा के लिए

मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी !

 

2. दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का

ये सारी क़ायनात सदका रसूल का

खुशबू-ए-गुलाब है प्यार रसूल का

आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का !

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद !

 

3.मदीने में ऐसी फिजा लग रही है

कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है !

मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी !

 

4. सोचा किसी अपने से बात करू,

अपने किसी खास को याद करू,

किया जो फैसला ईद-मिलाद-उन-नबी कहने का,

दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरुआत करें !

 

5. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएहो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाएईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो