Home » Religion » Due to the coincidence of Vasumati Yoga, today will be very auspicious for these zodiac signs, will get the support of family members
Aaj Ka Rashifal 09 June 2024: वसुमति योग के संयोग से इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ होगा आज का दिन, मिलेगा परिवार का साथ
Aaj Ka Rashifal 09 June 2024: वसुमति योग के संयोग से इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ होगा आज का दिन, मिलेगा परिवार का साथ
Publish Date - June 9, 2024 / 06:16 AM IST,
Updated On - June 9, 2024 / 06:18 AM IST
Aaj Ka Rashifal 09 June 2024: आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। वहीं आज का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहना वाला है, तो कुछ राशि वालों को जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। चंद्रमा आज पुनर्वसु नक्षत्र से पुष्य नक्षत्र में भ्रमण करेंगे। चंद्रमा के इस गोचर से आज जहां कर्क राशि को फायदा मिल रहा है ।
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया है। आप आज जिन क्षेत्रों में प्रयास करेंगे उसमें आपको उम्मीद से बढ़कर लाभ मिलेगा। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य परिवार और मित्रों के सहयोग से पूरा हो सकता है।
धनु राशि: धनु राशि के लिए आज रविवार का दिन शुभ फलदायी रहने वाला है। आज आप परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान कर सकते हें। पिता और घर के वरिष्ठजनों से आपको आज लाभ और आशीर्वाद प्राप्त होगा। आपकी कोई चली आ रही परेशानी और चिंता भी दूर होगी।
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभकारी रहने वाला है। आपको आज किसी सोचे हुए काम में सफलता मिलने वाली है। वैवाहिक जीवन में आपके आज प्रेम और सद्भाव बना रहेगा और जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। बिजनस कर रहे लोगों के किए गए प्रयास सफल होंगे।