New Year 2025 Ke Upay: नया साल शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है। जो कि सकारात्मक ऊर्जा के साथ आता है। ऐसे में कहा जाता है कि, घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा चाहिए।
जिससे आपके जीवन में पॉजिटिव बदलाव आ सके। ये आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। वहीं वास्तु के अनुसार नए साल से पहले कुछ उपाय करने से खूब तरक्की होती है। तो चलिए जानते हैं नए साल से पहले कौन से उपाय करने चाहिए।
नए साल शुरू होने से पहले वाले शनिवार को तिल के दीपक पीपल के वृक्ष के नीचे जलाएं और शनिदेव का सरसों के तेल से अभिषेक करें और फिर शनिदेव से प्रार्थना करें कि आने वाला साल अच्छा रहे।
शुक्रवार के दिन एक कटोरी में पीली सरसों और कपूर लेकर मंदिर में जला दें और फिर उस धुएं को पूरे घर में फैला दें। ऐसा करने से घर से पूरी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।
इसके अलावा, धन, संपन्नता के लिए शुक्रवार के दिन ही इत्र, लाल गुलाब और मिश्री से बनी खीर मां लक्ष्मी के चरणों में जरूर अर्पित करें और फिर मां लक्ष्मी की आरती करें फिर प्रार्थना करें कि साल 2025 अच्छा बीते।
मंगलवार के दिन मंदिर जाकर सिंदूर, जनेऊ, नारियल, पान, सुपारी, लौंग और इलायची हनुमान जी को चढ़ा दें और साल 2025 के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करें।
साल 2025 से शुरू होने से पहले घर के मंदिर में दक्षिणवर्ती शंख और एकाक्षी नारियल लाकर रख दें और नियमानुसार इनका पूजन जरूर करें। ऐसा करने से पूरे साल सुख-समृद्धि आएगी।
साल 2025 आते ही बुध बदलेंगे अपनी चाल, चमक उठेगी…
8 hours agoसोमवार का दिन इन तीन राशियों के लिए रहेगा शुभ,…
9 hours ago