शनिवार के दिन करें ये खास उपाय, शनिदेव की कृपा से जाग उठेगी आपकी सोई हुई किस्मत

Do this remedy on Saturday with the grace of Lord Shani हर दिन किसी ना किसी देवी-देवताओं को समर्पित माना जाता है

  •  
  • Publish Date - May 19, 2023 / 07:30 PM IST,
    Updated On - May 19, 2023 / 07:30 PM IST

Do this remedy on Saturday with the grace of Lord Shani : हिंदू धर्म में सभी दिनों का अपना अलग महत्व होता है। हर दिन किसी ना किसी देवी-देवताओं को समर्पित माना जाता है, जिस प्रकार रविवार का दिन सूर्यदेव, सोमवार का दिन शिवजी, मंगलवार का दिन हनुमान जी, बुधवार का दिन गणेश भगवान, गुरुवार का दिन भगवान विष्णु, शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का होता है। उसी तरह शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है।

Read more: डिपनेक ड्रेस… कातिल अदाएं, एक्ट्रेस ने लगाया Hotness का तड़का, सोशल मीडिया पर बिखेरा हुस्न का जलवा 

शनिदेव की करनी चाहिए खास पूजा-अर्चना

शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है। शनिदेव अच्छों के साथ अच्छा करते हैं और बुरों के साथ काफी ज्यादा बुरा करते हैं। शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। शनि ढैय्या और साढ़ेसाती से परेशान लोगों को इस दिन शनिदेव की खास पूजा-अर्चना करनी चाहिए।

आज शनिवार के दिन हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें रात में करने से आपके सभी कार्य सफल होंगे और शनिदेव भी आपसे प्रसन्न रहेंगे।

आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-

– माना जाता है कि शनिदेव को लोबान अति प्रिय है। इससे शनिदेव काफी प्रसन्न होते हैं और घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। ऐसे में शनिवार के दिन यानी आज रात के समय लोबान जलाएं। लोबान में लोहा होता है इसे जलाने से एक खास गंध निकलती है, इस गंध से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।

Read more: ‘मामी’ के चक्कर में भाई ने ली भाई की जान, इस तरह रची थी खौफनाक साजिश, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

– शनिवार के दिन आज शनिदेव के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं। इस दीपक के अंदर तिल जरूर डालें।

– माना जाता है कि शनिवार के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी रोटी खिलाने से कुंडली में राहु-केतु से संबंधित दोष दूर हो जाते हैं।

– शनिवार के दिन पीपल के पेड़ को दोनों हाथों से छुएं और इसके बाद पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें साथ ही ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें।

– शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखी दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता है। इससे घर में धन, यश और वैभव की कमी नहीं होती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें