Vinayak Chaturthi 2024: आपके सारे दुख हरेंगे सिद्धि विनायक, विनायक चतुर्थी पर ये उपाय करने से मिलेगा फायदा

Vinayak Chaturthi Ke Upay: विनायक चतुर्थी के दिन करें ये विशेष उपाय, कर्ज की समस्या होगी खत्म, जानें किस दिन पड़ रही ये तिथि

  •  
  • Publish Date - January 6, 2024 / 05:12 PM IST,
    Updated On - January 6, 2024 / 05:12 PM IST

Vinayak Chaturthi Ke Upay: सनातन धर्म में हर पर्व और त्योहार का काफी महत्व है। इन्हीं में से एक विनायक चतुर्थी महीने में 2 बार मनाई जाती है, एक शुक्ल पक्ष और दूसरी कृष्ण पक्ष में इस माह 14 जनवरी 2024 को पौष के माह में मनाई जाएगी। इस दिन भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा-व्रत करने से साधक को सभी दुखों से छुटकारा मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से भगवान गणेश जी का आशीर्वाद मिता है।

विनायक चतुर्थी के उपाय

– Vinayak Chaturthi Ke Upay: कर्ज की परेशानी को दूर करने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के सामने दीपक जलाएं। माना जाता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है और कर्ज की समस्या खत्म होती है।

– Vinayak Chaturthi Ke Upay: इसके अलावा विनायक चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश को पूजा के दौरान मोदक, फल, फूल, दूर्वा, चंदन, अर्पित करें। ऐसा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं।

– Vinayak Chaturthi Ke Upay: मान्यता है कि शमी के पेड़ की पूजा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं। ऐसे में विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को शमी के पत्ते अवश्य चढ़ाएं। माना जाता है कि ये उपाय इंसान के लिए बेहद लाभकारी है। सभी दुख-संताप दूर होते हैं और आर्थिक तंगी से निजात मिलती है।

– Vinayak Chaturthi Ke Upay: जीवन के सभी संकटों को दूर करने के लिए भगवान गणेश की पूजा के समय सिंदूर अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। गणपति बप्पा को सिंदूर लगाते समय निम्न मंत्र का जाप करें।

सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्॥

– Vinayak Chaturthi Ke Upay: अगर आप भगवान गणेश जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए विनायक चतुर्थी के अवसर पर निम्न स्तुति का पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से कार्यों में सफलता हासिल होती है।

गजाननं भूत गणादि सेवितं
कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्
उमासुतं शोक विनाशकारकम्
नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्

ये भी पढ़ें- NHB Bharti 2023: छात्रों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई आवेदन की तारीख, अब इस दिन तक कर सकते है एप्लाई

ये भी पढ़ें- 2024 First Pradosh Vrat: इस दिन है साल का पहला प्रदोष व्रत, इस बार बन रहा ये अद्भुत संयोग, बस सच्चे मन से करना होगा ये काम

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें