Shattila Ekadashi 2025

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी पर करें तिल से जुड़े ये उपाय, बनी रहेगी भगवान श्री हरि की कृपा

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी पर करें तिल से जुड़े ये उपाय, बनी रहेगी भगवान श्री हरि की कृपा

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 03:45 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 3:45 pm IST

Shattila Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में तीज-त्योहारों के साथ ही एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। प्रत्येक माह में दो एकादशी होती हैं, जिससे वर्ष में कुल 24 एकादशी का आयोजन होता है। प्रत्येक एकादशी का अपना अलग महत्व होता है। इस वर्ष जनवरी 2025 में षटतिला एकादशी का व्रत मनाया जाएगा। इस साल यह तिथि 25 जनवरी की है। इस दिन षट्तिला एकादशी का व्रत रखा जाएगा और भगवान विष्‍णु की विधि विधान से पूजा की जाएगी। जो भी इस दिन व्रत कर श्री हरि की उपासना करते हैं उन पर सदैव कृपा बनी रहती है। ऐसे में षटतिला, जिसमें ‘षट’ का अर्थ है छः और ‘तिला’ का अर्थ है तिल। ऐसा कहा जाता है कि, इस पर अगर आप छः प्रकार से तिल का उपयोग करते हैं, तो इससे साधक के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Read More: Sharab Bandi in MP: 17 शहरों में शराब की बूंद-बूंद के लिए तरस जाएंगे लोग, खुद सीएम ने किया शराबबंदी का ऐलान, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

तिथि और शुभ मुहूर्त

माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी का आरंभ 24 जनवरी 2025 को रात 07 बजकर 25 मिनट पर होगा और अगले दिन 25 जनवरी 2025 को रात 08 बजकर 31 मिनट पर समापन होगा। वहीं उदया तिथि के अनुसार 25 जनवरी 2025 दिन शनिवार को षटतिला एकादशी मनाई जाएगी।

Read More: MPESB Teacher Bharti Latest News: युवाओं के लिए शानदार मौका.. प्रदेश में 10 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

तिल के उपाय

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी पर तिल से संबंधित 06 उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन करने से साधक को भगवान विष्णु के साथ-साथ लक्ष्मी जी की भी कृपा की प्राप्ति होती है और उसके जीवन से दरिद्रता दूर हो जाती है। षटतिला एकादशी पर तिल से संबंधित ये 06 काम जरूर करने चाहिए ।

पानी में तिल मिलाकर स्नान करना
तिल का उबटन लगाना
हवन में तिल का इस्तेमाल करना
तिल द्वारा तर्पण करना
तिल को अपने भोजन में शामिल करना
अपनी क्षमता के अनुसार तिल का दान करना

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers