Shaniwar ke Upay : हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं। इन्हीं में से एक हैं शनिवार का दिन, जो कर्मफलदाता शनिदेव को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक शनिदेव हर व्यक्ति को उसके कर्मों का फल देते है, इसलिए उन्हें कर्मफलदाता कहा जाता है। मान्यता है कि अगर शनिदेव रुष्ट हों तो व्यक्ति को जीवन में अनेकों कष्टों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है और अगर किसी पर शनिदेव की कृपा दृष्टि हो तब व्यक्ति जीवन में सभी तरह के सुख भोगता है और उसे हर कार्य में सफलता मिलती है। शनिदेव की कृपा पाने के लिए हर इंसान को शनिवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने चाहिए।
1.शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन तिल, काली उड़द, तेल, गुड़ , काले वस्त्र या लोहे का दान करना चाहिए। लेकिन ध्यान रखें दान के संदर्भ में किसी से कोई जिक्र न करें।
2.आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे 9 दीपक जलाएं। इसके बाद पेड़ की परिक्रमा लगाएं। इस उपाय को करने से शनिदेव की कृपा से साधक को नौकरी प्राप्ति होती हैं।