घर से नेगेटिव एनर्जी को हटाने के लिए करें ये उपाय, बनेंगे रूके हुए सभी काम, जल्द दिखेगा असर
Do these measures to remove negative energy from home, happiness will remain in the house : नकारात्मक ऊर्जा को घर से दूर रखने में मदद मिल सके
Remedies to remove negative energy from home
Remedies to remove negative energy from home; आम तौर पर घर में नेगेटिव एनर्जी आने की बहुत सारी वजह होती हैं और पॉजिटिव एनर्जी लाने के लिए व्यक्ति को बहुत से उपाय करने पड़ते हैं। मगर अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 8 आसान से उपाय जो देखते देखते आपके घर की नेगेटिव एनर्जी दूर कर देंगे। जानिए क्या हैं ये उपाय…
यह भी पढ़े : यूनिकॉर्न में शामिल हुई बीएलएस इंटरनेशनल, बाजार पूंजीकरण एक अरब डॉलर के पार
दूरी होगी बुरी शक्तियां
Remedies to remove negative energy from home: घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए आप मिट्टी से बना एक दीया लें। इस दीए को तुलसी के पौधे की पूजा करके उसके पास जला दें। माना जाता है कि इससे घर में मौजूद बुरी शक्तियों का नाश होता है और घर में पॉजिटिव एनर्जी भी बढ़ती है। इसके अलावा घर में मां लक्ष्मी आती हैं और सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
मोर पंख से दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा
remedies will remove the negative energy of the house: हमारे देश में मोर को बेहद पवित्र और शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि, मोर पंख नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मोर पंख रखने से हर तरह के वास्तु दोष का निवारण होता, साथ ही बुरी शक्तियाँ घर के भीतर नहीं आ पाती हैं।
कमरे को पीले रंग से रंगें
remedies will remove the negative energy of the house: पीला रंग काइस्तेमाल करने से नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सकता है। पीले जैसे गर्म रंग मूड अच्छा करते हुए जिंदादिल माहौल बनाएंगे। इसके अलावा, इस तरह के रंग कमरे को बड़ा लुक देंगे और आपके घर की सजावट में कॉन्ट्रास्ट कलर जोड़ने में मदद करेंगे।
नेगेटिव एनर्जी को दूर करने में आईना आपकी मदद करेगा
remedies will remove the negative energy of the house: किसी भी जगह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में आईना बेहद उपयोगी है, और सही तरीके से इस्तेमाल करने पर उस जगह की सकारात्मक ऊर्जा दोगुनी हो सकती है। सामने की दीवार पर कॉन्वेक्स मिरर (उत्तल दर्पण) लगाएँ जिसका मुँह बाहर की तरफ हो, और इससे नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में काफी मदद मिल सकती है। कभी भी दो शीशों को एक-दूसरे के सामने नहीं रखें, क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा पैदा हो सकती है। बेडरूम में आईना लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि, बिस्तर पर लेटने वाले की छवि आईने में दिखाई न दे।
घर के प्रवेश द्वार का खास ध्यान रखें
remedies will remove the negative energy of the house; घर के प्रवेश द्वार, यानी मुख्य दरवाजे से ही सकारात्मक ऊर्जा घर के भीतर आती है। घर के दरवाजे और खिड़कियाँ, दरअसल घर में अच्छी ऊर्जा के दाखिल होने का जरिया हैं। इसी वजह से, घर के इस अहम स्थान को सही तरीके से डिजाइन करना और हमेशा साफ-सुथरा रखना बेहद जरूरी है, ताकि नकारात्मक ऊर्जा को घर से दूर रखने में मदद मिल सके।
घर से टूटा हुआ सामान हटा दें
Remedies to remove negative energy from home: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टूटे सामान जैसे फर्नीचर, घड़ी आदि नहीं रखनी चाहिए। ऐसी चीजें घर की सजावट तो खराब करती ही हैं, साथ ही वे नकारात्मक ऊर्जाओं को आकर्षित करती हैं। इसलिए इन चीजों को हटा देना चाहिए या मरम्मत की जानी चाहिए।
धूप और ताजी हवा के लिए खिड़कियाँ खुली रखें
Remedies to remove negative energy from home: सूरज की रौशनी की सकारात्मक ऊर्जा का लाभ लें। कमरे में प्राकृतिक रौशनी आने के लिए पर्दे खोल दें। अपने घर से विषाक्त पदार्थों और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है बस खिड़कियां खोलकर रखना। गुस्सा और तनाव घर में नकारात्मक ऊर्जा के कुछ लक्षण हैं। घर को साफ करने के लिए ताजी हवा को अंदर आने दें और नकारात्मक ऊर्जा को बाहर जाने दें। सूरज की भरपूर प्राकृतिक रौशनी अवसाद के लक्षणों में सुधार कर सकती है और किसी के मूड को अच्छा कर सकती है।
मोमबत्ती का उपाय
Remedies to remove negative energy from home: पुराने समय से घर की नेगटिव एनर्जी को दूर करने के लिए मोमबत्ती का प्रयोग किया जाता रहा है। आप रोजाना अपने घर में कम से कम एक मोमबत्ती जरूर जलाएं। विशेषकर योग या ध्यान करते वक्त जलाने से लाभ भी होता है और मन को भी शांति मिलती है।

Facebook



